RADA
टेक्नोलॉजी

मोबाइल यूजर्स के लिए बेहद जरूरी संदेश

मोबाइल यूजर्स के लिए बेहद जरूरी संदेश

अक्सर देखा जाता है कि स्कैमर्स कॉल करके मोबाइल यूजर्स को कहते हैं कि आपका मोबाइल नंबर बंद कर दीजिएगा. कई यूजर्स डर जाते हैं या अनजाने में स्कैमर्स के निर्देशों का पालन करते हैं. इसके बाद स्कैमर्स यूजर्स के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. अब सरकार लोगों को ऐसी कॉल को लेकर चेतावनी जारी कर रही है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ये खबर भी पढ़ें : भारत में वापस आया ब्रिटेन से 100 टन सोना

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई (TRAI) ने मोबाइल फोन यूजर्स को धोखाधड़ी वाली कॉल के बारे में चेतावनी जारी की है. कथित तौर पर स्कैमर्स यूजर्स को कॉल कर रहे हैं और उन्हें मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी दे रहे हैं. ट्राई ने साफ किया है कि वह टेलीकॉम कस्टमर्स के किसी भी मोबाइल नंबर को ब्लॉक करने या डिस्कनेक्ट करने के लिए जिम्मेदार नहीं है.

ये खबर भी पढ़ें Try drinking Pineapple Lassi once in summer

यूजर्स को वार्निंग मैसेज भेज रहा है TRAI

ट्राई इस स्कैम के बारे में यूजर्स को वार्निंग मैसेज भेज रहा है. इसमें कहा गया है, “दूरसंचार विभाग/ट्राई की ओर से आपके मोबाइल को डिस्कनेक्ट करने की धमकी देने वाली किसी भी कॉल को डिस्कनेक्ट करें. हम ऐसी कोई कॉल नहीं कर रहे हैं. ऑफिशियल कम्युनिकेशन, यदि कोई हो, आपके मोबाइल ऑपरेटर की ऑफिशियल वेबसाइट/ऐप/ऑथराइज्ड स्टोर से होगा. कृपया ऐसी किसी भी कॉल डिटेल्स की रिपोर्ट www.sanchaarsathi.gov.in पर करें.

ये खबर भी पढ़ें : एसईसीएल मुख्यालय के सेवानिवृत्त कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका