
फिर शुरू होगी ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग, सुकुमार भारत लौटे
फिर शुरू होगी ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग, सुकुमार भारत लौटे
फिल्म ‘पुष्पा 2’ को न जाने किसकी नजर लगी है कि इसके सितारे सही ग्रह चाल में आने को तरस गए हैं। कहां तो फिल्म अगले महीने स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर रिलीज होने की तैयारी में थी और कहां अब ये भी नहीं पता चल पा रहा है कि ये फिल्म इसी साल रिलीज हो पाएगी या नहीं। फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन और निर्देशक सुकुमार के बीच रचनात्मक मतभेदों की खबरों ने इस आग में और घी डालने का काम किया है। दोनों के बीते दिनों विदेश चले जाने के बाद से ही ये चर्चा जोरों पर रही है कि ये फिल्म अब अगले साल ही रिलीज होगी। लेकिन, ताजा समाचार ये है कि फिल्म ‘पुष्पा 2’ की अटकी पड़ी शूटिंग मंगलवार से फिर से शुरू होने जा रही है।
निर्देशक सुकुमार ने लाल चंदन की तस्करी को लेकर अरसा पहले एक कहानी वेब सीरीज के लिए सोची और बातों बातों में ये कहानी उन्होंने अपने करीबी अभिनेता अल्लू अर्जुन को सुना दी। अल्लू अर्जुन इस कहानी को सुनकर इतना उत्साहित हुए कि उन्होंने इसे अखिल भारतीय फिल्म के रूप मे विकसित करने के लिए सुकुमार को राजी कर लिया। दोनों का जोश काम आया और फिल्म ‘पुष्पा’ ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म ने हिंदी पट्टी में भी शानदार कारोबार किया और इसी के साथ इसकी सीक्वल फिल्म ‘पुष्पा 2’ का भी एलान हो गया।
फिल्म ‘पुष्पा 2’ का पोस्टर, टीजर यहां तक कि इसके गाने भी कुछ महीने पहले ही रिलीज होने शुरू हो गए थे, लोगों ने इनको हाथोंहाथ लिया लेकिन इसी बीच मलयालम सिनेमा के हीरो फहाद फासिल की कुछ फिल्में वहां सुपरहिट हो गईं और उनके हिस्से की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग लटक गई। फहाद फासिल के हिस्से की शूटिंग अटकने के बाद से ही अल्लू अर्जुन और सुकुमार में मनभेद की खबरें आनी शुरू हुईं। और, सुकुमार फिल्म का काम कुछ दिनों के लिए रोक कर विदेश चले गए। उधर, अल्लू अर्जुन के भी अपनी ट्रेडमार्क दाढ़ी कटाकर अमेरिका चले जाने की बात सामने आई तो लोग हैरान रह गए।
