राज्यछत्तीसगढ़

वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू, सरकार की बजट में है ये नौ प्राथमिकताएं

वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू, सरकार की बजट में है ये नौ प्राथमिकताएं

लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि भारत का आर्थिक विकास दुनिया के लिए उत्कृष्ट उदाहरण है। भारत इसी तरह प्रगति की राह पर आगे बढ़ता रहेगा। मंहगाई को 4 प्रतिशत पर लाने की कोशिश हो रही है।
बजट को पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल गई है। थोड़ी देर में लोकसभा में बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री। बजट पेश किए जाने से पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद पहुंचे।

वित्त मंत्री ने कहा ‘हमने पीएम गरीब कल्याण योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया। इससे 80 करोड़ से अधिक गरीबों को लाभ हो रहा। रोजगार, कौशल प्रशिक्षण के लिए पीएम की पांच योजनाओं के पैकेज की घोषणा। इससे पांच साल में 4 करोड़ 10 लाख युवाओं को लाभ होगा। इन योजनाओं पर दो लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। अंतरिम बजट में हमने विकसित भारत को रोडमैप को देने का वादा किया था।

सरकार की बजट में है ये नौ प्राथमिकताएं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट में सरकारी की नौ प्राथमिकताएं हैं, जिनमें शामिल हैं-
1. खेती में उत्पादकता
2. रोजगार और क्षमता विकास
3. समग्र मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय
4. विनिर्माण और सेवाएं
5. शहरी विकास
6. ऊर्जा सुरक्षा
7. अधोसरंचना
8. नवाचार, शोध और विकास
9. अगली पीढ़ी के सुधार

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
पुराने पलाजो या पैंट में करवाएं ये यूनिक मोहरी डिज़ाइन कमर-पेट की चर्बी का कारण बन रही हैं ये गलतियां Co-Ord Sets से पाएं गर्मी में स्टाइल और आराम, अभी करें Amazon से स्मार्ट शॉपिंग 1 जुलाई से रेलवे के बड़े बदलाव: टिकट बुकिंग से लेकर कंफर्मेशन तक