छत्तीसगढ़

महादेवघाट में जर्जर दुकानों को पोकलेन मशीन से तोड़ा गया

महादेवघाट में जर्जर दुकानों को पोकलेन मशीन से तोड़ा गया

रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा के आदेषानुसार एवं जोन 8 जोन कमिष्नर श्री ए.के. हालदार के निर्देषानुसार कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता, उपअभियंता रूचिका मिश्रा की उपस्थिति में पोकलेन मषीन की सहायता से जोन 8 क्षेत्र में महादेव घाट में श्री हनुमान मंदिर के समीप स्थित जर्जर दुकानों की खंडहरनुमा संरचना को तोड़कर हटाने की कार्यवाही जनहित में जनजीवन सुरक्षा की दृष्टि से की ।

ये खबर भी पढ़ें : दुनियाभर के बाजारों में मचा हाहाकार, अमेरिका में मंदी की आशंका

वर्ष 2016 के दौरान उक्त स्थल पर शासकीय भूमि पर दुकाने बनाने पर उन्हें तोड़ने की कार्यवाही की गई थी। इस दौरान शेष संरचना शेष रह गई एवं वह कालांतर में खंडहरनुमा जर्जर होकर बन गई।

ये खबर भी पढ़ें : वायनाड में आपदा : सहायता के लिए उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर और आईसीजी जहाज अभिनव तैनात

जर्जर और खतरनाक खंडहरनुमा संरचना को जनहित में जनजीवन सुरक्षा की दृष्टि से अभियान चलाकर हटाने के निर्देष निगम आयुक्त ने जोन 8 कमिष्नर को दिये।

ये खबर भी पढ़ें : Secureye Launches Revolutionary PHOENIX IP Camera Series at Grand Event in New Delhi

आयुक्त के निर्देष पर जोन 8 की टीम ने आज पोकलेन मषीन की सहायता से जनजीवन सुरक्षा हेतु उक्त पुराने जर्जर खंडहरनुमा संरचना वाली दुकानों को पूरी तरह तोडकर हटाने की कार्यवाही की ।

ये खबर भी पढ़ें : भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में बनाई जगह

 

 

 

DIwali Offer
Back to top button