
श्री दावड़ा विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ कार्यक्रम, विधायक और पूर्व सांसद भी हुए शामिल
श्री दावड़ा विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ कार्यक्रम, विधायक और पूर्व सांसद भी हुए शामिल
रायपुर। श्री दावड़ा विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ (DU-Discover You) कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया। जिसमे संस्थान प्रबंधन एवं प्रशासन ने नवागन्तुक छात्र-छात्राओं का स्वागत किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, रायपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद एवं रायपुर नगर निगम के पूर्व महापौर सुनील सोनी एवं अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र कुमार साहू एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी राजेश चौहान रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की महानिदेशक दो चार्मी दावड़ा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व
पुष्पार्पित कर दिया गया। अपने अध्यक्षीय उद्घाटन में डॉक्टर चार्मी दावड़ा ने शिक्षा के साथ कौशल विकास करने की बात कही साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों से वादा किया कि भविष्य में उन्हें विभिन्न खेलों और प्रतियोगी परीक्षा के लिए बेहतरीन अवसर एवं समस्त सुविधा उपलब्ध कराएंगे।
विश्वविद्यालय की निदेशक अंजलि यादव ने शिक्षा के महत्व उसकी उपयोगिता और सामर्थ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा ही है जो व्यक्ति को अनुशासित कर सफल होने में सहायता करते हैं आगे उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को धैर्य की उपयोगिता बताते हुए कहा कि परीक्षा क्षमता नहीं अपितु धैर्य को परखते हैं इसलिए कठिन परिस्थिति में भी सबको धैर्य बनाकर रखना चाहिए। इसके पश्चात विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिन्मय दावड़ा ने विश्वविद्यालय के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को नियंत्रण आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने कर्तव्य में नई शिक्षा नीति की उपयोगिता और विशेषता को बताई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक रायपुर उत्तर पुरंदर मिश्रा ने अपने उद्घाटन में खेलकूद को प्रोत्साहन देने और गुणवत्तापूर्ण रोजगार मूलक उच्च शिक्षा को ग्रामीण अंचल में लाने के लिए दावड़ा परिवार को धन्यवाद भी दिया। सुनील सोनी जी ने आत्मनिर्भर भारत की कल्पना करते हुए सभी युवक युवतियो से रोजगार मुक्त नागरिक बनकर देश के विकास में सहयोग करने की अपील की,जिसमें विकसित भारत का सपना पूर्ण हो सके। विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो.आर.वी.शुक्ल एवं अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रा कुमार साहू एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी राजेश चौहान जी ने अपने अपने व्यक्तित्व में रोजगारों मुखी शिक्षा और अनुशासित जीवन जीने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। इसी बीच डॉक्टर मनीष वर्मा ने नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में भेषराम राम तारक, सूरज लाल साहू एवं वेदव्यास तारक जी ने विशेष रूप से उपस्थित होकर सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुल सचिव कुमार श्वेताभ ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मानद सदस्य भूषण गुप्ता, विनय गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डॉ वरुण गंजीर, शाबिर कुरैशी, विपिन श्रीवास्तव, योगेश वैरागड़े, कला संकाय से डॉक्टर मनीष वर्मा, डॉ.थानेश्वर गिरी, प्राजंलि तिवारी मौजूद रहे।

