टेक-ऑटोमोबाइल

एक सेटिंग इनेबल करते ही वॉट्सऐप पर ऑटो सेव बंद हो जाएगा

नई दिल्ली। WhatsApp का इस्तेमाल ऑडियो-वीडियो कॉलिंग (Audio-video calling) के लिए किया जाता है, लेकिन इससे भी ज्यादा प्लेटफॉर्म पर फोटो और वीडियो शेयर किए जाते हैं। किसी को कुछ भी सेंड करना हो तो सबसे पहले जेहन में वॉट्सऐप ही आता है, लेकिन कई बार वॉट्सऐप पर आने वाले फोटो-वीडियो तंग कर देते हैं। वजह है उनका खुद से डाउनलोड होकर गैलरी में सेव हो जाना।

ये खबर भी पढ़ें : बच्चों के लिए मानसून में पोषण से भरपूर व्यंजन – Pratidinrajdhani.in

ये सुविधा कुछ लोगों के लिए जाहिर तौर पर अच्छी है, लेकिन हर किसी के लिए ये फायदेमंद नहीं है बल्कि, उन्हें इससे बहुत दिक्कत होती है। वॉट्सऐप पर आने वाली हर चीज काम की नहीं होती है, लेकिन इसके बाद भी वह गैलरी में सेव हो जाए तो उसे डिलीट करना पड़ता है। हालांकि एक सेटिंग के जरिये आप इसे बंद कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : काम के दौरान तनाव कम करने के लिए योगासन – Pratidinrajdhani.in

WhatsApp पर मीडिया विजिबिलिटी क्या है?
डिफॉल्ट रूप से जब आप वॉट्सऐप से मीडिया फाइलें डाउनलोड करते हैं, तो वे आपके फोन की गैलरी में सेव हो जाती हैं। मीडिया विजिबिलिटी फंक्शन को ऑन रखने की वजह से ऐसा होता है। इससे किसी भी फोटो या वीडियो को फास्ट एक्सेस करने की सुविधा मिलती है। यानी बिना डाउनलोड किए ही फाइल्स गैलरी में स्टोर हो जाती हैं। हालांकि बहुत लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन जाती है, उन्हें गैलरी में सेव वीडियो/फोटोज को डिलीट करना पड़ता है। इससे उन यूजर्स को बहुत दिक्कत होती है जिन्हें बड़ी संख्या में मीडिया फाइलें आती हैं जो आपके मतलब की भी नहीं होती हैं।

ये खबर भी पढ़ें : पीएम रेल कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया L – Pratidinrajdhani.in

कैसे डिसेबल करें सेटिंग
अगर आप वॉट्सऐप ऑटोमैटिक वीडियो/फोटो डाउनलोड होने की परेशानी से तंग हैं और इसे बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ सेटिंग फॉलो करनी होंगी।

ये खबर भी पढ़ें : गणेश चतुर्थी का इतिहास और यह त्योहार कैसे लोकप्रिय हुआ – Pratidinrajdhani.in

-सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें।

-इसके बाद ‘थ्री डॉट्स’ पर टैप करें और सेटिंग में जाएं।

-अब चैट्स पर टैप करें।

-यहां Chat Settings के अंदर मीडिया विजिबिलिटी ऑप्शन मिलता है, जिसे ऑफ कर देना है।

-Media Visibility बंद होने के बाद अपने आप कोई भी फाइल डाउनलोड नहीं होगी।

ये खबर भी पढ़ें : चमकती त्वचा के लिए कुछ घरेलू उपाय – Pratidinrajdhani.in

Specific Chat और ग्रुप के लिए प्रोसेस
अब बारी आती है किसी Specific Chat या ग्रुप से मीडिया विजिबिलिटी बंद करने की, तो इसके लिए भी कुछ स्टेप हैं।

-वह व्यक्तिगत चैट या ग्रुप खोलें, जहां इसे बंद करना चाहते हैं।

-राइट कॉर्नर में थ्री डॉट और फिर व्यू कॉन्टैक्ट पर क्लिक करें।

-यहां Notification के नीचे मीडिया विजिबिलिटी क्लिक करें।

-इसके बाद Ok पर टैप करें।

-ऐसा करने के बाद किसी Specific Chat या ग्रुप में आने वाले वीडियो और फोटो गैलरी में सेव नहीं होंगे।

ये खबर भी पढ़ें : कृति सेनन के बेस्ट देसी लुक्स – Pratidinrajdhani.in

 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Motorola Edge 60 Fusion: दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च “कम लागत, बड़ा मुनाफा! इस पेड़ की खेती से होगी तगड़ी कमाई हीटवेव से बचाव के ये जरूरी टिप्स जब पतियों की बेवफाई पर टूटी चुप्पी, इन एक्ट्रेसेस ने खोले राज़