टेक-ऑटोमोबाइल

होली पर कार-बाइक पर लगे रंग को कैसे साफ करें?

नई दिल्ली। तकरीबन हर भारतीय साल भर होली के पर्व का इंतजार करता है। इस त्योहार पर तकरीबन सभी एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशियां बांटते हैं। इसी वजह से होली के रंगों का त्योहार कहा जाता है। हर साल इसे फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस बार होली 14 मार्च को देशभर में मनाया जाएगा। इस दिन सभी एक-दूसरे को रंग लगाते हैं। इस दौरान कई बार देखने के लिए मिलता है कि गली और सड़कों पर खड़ी कार और बाइक पर गुलाल और पक्का रंग लग जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार

होली खत्म होने के बाद लोग इन रंगों को छुड़ाने की कोशिश करते हैं उसके बाद भी यह नहीं छुटते हैं। जिसकी वजह से लोग बहुत परेशान हो जाते हैं। बहुत से लोग तो अपनी गाड़ी पर लगे हुए पक्के रंग को छुड़वाने के लिए वॉशिंग सेंटर पहुंच जाते हैं। हम यहां पर आपको 5 ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से गाड़ी पर लगे पक्के रंग को छुड़ा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : CG Big Breaking : बस्तर में स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी छलांग, 19 स्वास्थ्य केंद्र हुए सर्टिफाइड

1. वॉशिंग पाउडर और पानी का मिश्रण

वॉशिंग पाउडर को पानी में मिलाकर इस पेस्ट को बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को जहां पर आपकी गाड़ी पर रंग लगा हुआ हो वहां पर अच्छे ले लगा दें। इसे लगाने के बाद थोड़ी देर के लिए लगा दें। इसके बाद इसे अच्छे से धो लें। गाड़ी पर से पक्के रंग को हटाने का यह सबसे सामान्य तरीका है, जो गाड़ी के पेंट को नुकसान पहुंचाए रंग को साफ करता है।

ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित

2. बेकिंग सोडा और पानी का मिश्रण

कार या बाइक से होली का रंग हटाने के लिए बेकिंग सोडा और पानी के मिश्रण का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पेस्ट को रंग वाली जगह पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद, हल्के हाथ से उस जगह को धीरे-धीरे रगड़ कर साफ करें। बेकिंग सोडा न केवल कार पर लगा हुआ होली का रंग हट जाएगा, बल्कि गाड़ी के पेंट को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा।

ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह

3. कोल्ड क्रीम या बेबी ऑयल

अगर आपकी कार पर होली का रंग बहुत गहरा या स्थायी हो गया है तो उसे हटाने के लिए कोल्ड क्रीम या बेबी ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन दोनों में से किसी भी एक को रंग वाली जगह पर लगाकर छोड़ दें, ताकि रंग सही से नर्म हो जाए। फिर इसे हल्के से रगड़कर साफ पानी से धो लें। इससे कार के पेंट को सेफ रखते हुए रंग को आसानी से हटा देता है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Breaking News: जय श्री राम का नारा  के साथ महापौर मिनल चौबे समेत सभी नवनिर्वाचित पार्षदों ने ली शपथ

4. सिरका और पानी का मिश्रण

इस मिश्रण को आप एक कप पानी में एक चम्मच सफेद सिरका मिलाकर तैयार कर सकते हैं। फिर इसे रंग लगे हुए हिस्से पर सही से लगाएं। सिरका होली के पक्के रंग को आसानी से हटा देगा। फिर इसे हल्के हाथ से रगड़ने के बाद पानी से धोकर साफ कर लें। हाली का रंग आसानी से और पेंट को नुकसान पहुंचाए बिना हट जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : CG Breaking News: जय श्री राम का नारा  के साथ महापौर मिनल चौबे समेत सभी नवनिर्वाचित पार्षदों ने ली शपथ

5. कार शैंपू और वॉशिंग ग्लव्स

कार के शैंपू का इस्तेमाल करके भी आप होली के रंग के अपनी गाड़ी पर से हटा सकते हैं। इसके लिए आपको वॉशिंग ग्लव्स या सॉफ्ट स्पंज पर शैंपू गिराकर रंग लगे हुए स्थान पर लगाना होगा।

ये खबर भी पढ़ें : डब्ल्यूपीएल 2025: मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत, यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से हराया

इसे सही से धोकर गाड़ी को सुखा लें। यह तरीका गाड़ी पर लगे होली के रंग को किसी तरह का नुकसान पहुंचाए बिना हटाने में मदद करता है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Breaking News: जय श्री राम का नारा  के साथ महापौर मिनल चौबे समेत सभी नवनिर्वाचित पार्षदों ने ली शपथ

ऊपर बताए गए सभी पांच तरीकों का इस्तेमाल करके आप घर पर ही आसानी से अपनी गाड़ी या मोटरसाइकिल पर लगे रंग को हटा सकते हैं। गाड़ी को साफ करने के दौरान इस बात का जरूर ध्यान रखें कि ज्यादा जोर से रगड़ने से बचें, क्योंकि इससे आपकी कार या बाइक पर खरोंच आ सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : डब्ल्यूपीएल 2025: मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत, यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से हराया

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इस हफ्ते का एंटरटेनमेंट डोज़, नई OTT रिलीज़ जो मिस न करें 2025 में ट्रैफिक के नए नियम, अब चालान से नहीं बचेंगे तुम 31 मार्च से पहले निवेश करें, वरना चूक जाएंगे टैक्स छूट से बेजान बालों को कहें अलविदा! रूखे और फ्रिज़ी बालों के लिए बेस्ट शैंपू