टेक्नोलॉजी

Motorola Razr 50 चीन के बाद अब भारत में होगा लॉन्च

नई दिल्ली। मोटोरोला अपने भारतीय ग्राहकों के लिए आए दिन नए फोन लॉन्च करता रहता है। कंपनी बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम फोन पेश करती है। इसी कड़ी में प्रीमियम सेगमेंट में कंपनी की नई पेशकश Motorola Razr 50 रहने वाली है। इस फोन को लेकर कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक टीजर जारी कर दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ये खबर भी पढ़ें : भारत के 7 शहर, जहाँ आपको स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करना चाहिए

मोटोरोला ला रहा एक नया फ्लिप फोन
प्रीमियम सेगमेंट में कंपनी Motorola Razr 50 नाम से नया फ्लिप फोन ला रही है। ऑफिशियल टीजर में इस फोन का कंप्लीट लुक सामने आ चुका है। फोन को एक बड़े एक्सटर्नल डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। कंपनी का ग्राहकों से कहना है कि इस फोन से आपको प्यार हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : पोलैंड के विश्वविद्यालय जहां आप पढ़ना चाहेंगे – Pratidin Rajdhani

बता दें, मोटोरोला ने Razr 50 और Razr 50 Ultra को जून में चीन में लॉन्च किया था। जुलाई में अल्ट्रा वेरिएंट को दूसरी जगहों के लिए भी लॉन्च किया गया था, जिसमें भारत भी शामिल था। Motorola Razr 50 Ultra को भारत में 4 जुलाई को लॉन्च किया गया। अब Motorola Razr 50 को लाया जा रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी इस नए फोन को इस महीने के अंत तक लॉन्च कर सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : शिव भक्ति में डूबी अनन्या पांडे, सावन के चौथे सोमवार पर की पूजा

कल हो रही है Moto G45 5G की एंट्री
मालूम हो कि कंपनी बजट सेगमेंट में कल यानी 21 अगस्त को Moto G45 5G फोन ला रही है। इस फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुका है। इसी के साथ हर बार की तरह लॉन्च से पहले ही इस अपकमिंग फोन के स्पेक्स को लेकर भी जानकारियां साफ हो चुकी हैं। Moto G45 5G फोन को कंपनी Snapdragon 6s Gen 3 पावरफुल प्रोसेसर के साथ ला रही है।

ये खबर भी पढ़ें : अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या मामले में देशभर के डॉक्टर एकजुट

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका