Join us?

अपराध
Trending

लाखो का अवैध लॉटरी टिकट बरामद,  5 कारोबारी गिरफ्तार, एक फरार

नवादा । नवादा में निर्बाध रूप से चल रहे प्रतिबंधित लॉटरी के धंधा का खुलासा पुलिस ने रविवार को किया है। बरामद लॉटरी टिकट लगभग 15 लख रुपए के बताए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : सोनाक्षी सिन्हा बेच रही हैं अपना घर, फैंस ने पूछा इतनी जल्दी क्यों बेच रही हो?

पुलिस ने अवैध लॉटरी धंधे का उदभेदन करते हुए भारी मात्रा में लॉटरी बंडल को बरामद किया है ,वहीं इस दरम्यान 05 कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से एक देशी कट्टा ,04 जिंदा कारतूस तथा नौ हजार आठ सौ बीस रुपये नगदी ,07 मोबाईल फोन एवं 20 कॉपी बरामद किया है। यह घटना जिले के हिसुआ थाना की है।

ये खबर भी पढ़ें : स्टील कारोबारी के पुत्र का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

हिसुआ अनुमंडल डीएसपी सुनील कुमार ने थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर बताया कि हिसुआ थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हिसुआ थाना क्षेत्र के तेली टोला में धर्मेंद्र कुमार उर्फ फ़ुचन के घर पर असामाजिक एवं आपराधिक प्रवृति के लोग रहते हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग गिरोह बनाकर लॉटरी खेलाने एवं भयादोहन का कार्य करते हैं। वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना देते हुए हिसुआ थाना की पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल धर्मेंद्र कुमार उर्फ फ़ुचन के घर पर छापेमारी के लिए पहुंचा ,जहां मकान के निचले तल्ला के कमरे में कुल 06 लोग मौजूद था। पुलिस को देखते हीं सभी लोग भागने लगे जिसमें 05 लोगों को खदेड़कर पुलिस ने पकड़ लिया ।वहीं एक व्यक्ति भागने में सफल रहा।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में भारत बंद का क्या रहा असर, जानने के लिए पढ़ें खबर 

उन्होंने बताया इस सभी सिंडिकेट लॉटरी खेलवाने और चलवाने का काम किया करते थे। इस संदर्भ में हिसुआ थाना में 25 अगस्त को कांड संख्या 508/24 दर्ज कर धारा 318(4)/338/112(2)/3(5)बीएनएस 2023 एवं 25(1-बी ) ए /26/35आर्म्स एक्ट एवं 7(3)लॉटरी अधिनियम 1998 के तहत अभियुक्त बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 23 से 25 अगस्‍त तक छत्तीसगढ़ दाैरा

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने छापेमारी के दौरान 05 लोगों को गिरफ्तार किया है,जिसमें मुख्य सरगना धर्मेंद्र कुमार उर्फ फ़ुचन है जो हिसुआ तेली टोला निवासी है। उनपर पूर्व में भी कई आपराधिक इतिहास रहा है और लॉटरी के कारोबार मामले में जेल जा चुका है , वहीं मोहित कुमार तेली टोला निवासी ,अमित कुमार तेली टोला निवासी ,आकाश कुमार हिसुआ दरबार चौक निवासी ,सीवन चौधरी हिसुआ नाला पर निवासी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक व्यक्ति भागने में सफल हुआ।

ये खबर भी पढ़ें : मनी एक्सपो इंडिया 2024 में JustMarkets को मिला बेस्ट ग्लोबल ब्रोकर का पुरस्कार  

इन सामानों की हुई बरामदगी

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में धर्मेंद्र कुमार उर्फ फ़ुचन के पास से एक देशी कट्टा व 315 बोर का चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया, वहीं उनके घर से 37,330 पीस लॉटरी का टिकट, लॉटरी बिक्री का 9,820 रुपया नगद ,07 मोबाईल फोन एवं 30 पीस लॉटरी का हिसाब किताब वाला कॉपी बरामद किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : डिवाइडर से टकराकर युवक आया कार के नीचे, माैत

पुलिस ने गिरतार लोगों को जेल भेजकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गए हैं। प्रेसवार्ता के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी कामिनी कुमारी ,थानाध्यक्ष अनिल कुमार भी मौजूद थे।

ये खबर भी पढ़ें : व्हाट्सएप वीडियो कॉल में चेहरा छिपाकर नग्न शरीर का प्रदर्शन करने वाला आराेपित गिरफ्तार

 

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button