अपराध
Trending

सर्राफ़ा व्यापारी पर हमला कर 10 लाख की लूट, व्यापारी की हालत गंभीर

रायबरेली । गोली मारकर सर्राफ़ा व्यापारी से बड़ी लूट हुई है। लुटेरे करीब 10 लाख के आभूषणों से भरा बैग लेकर फ़रार हो गए हैं। गोली लगने से घायल व्यापारी को लखनऊ रेफर किया गया है। मौके पर पहुंचकर पुलिस के आलाधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम की मदद से भी सबूतों को खंगाला जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : स्वाइन फ्लू से अपोलो अस्पताल में इलाज करा रही महिला की मौत

ये खबर भी पढ़ें : पृथ्वी पर सबसे खूबसूरत पुल

उल्लेखनीय है कि लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे गुर्दी मजरे कोरिहरा गांव निवासी हरिओम सोनी पुत्र मंसाराम सोनी की अम्बारा पश्चिम गांव में बालाजी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। वह सोमवार को करीब 10 बजे बाइक से अपनी दुकान जा रहा था। जैसे ही वह गणेशन मंदिर के पास पहुंचे, दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्‍हें गोली मार दी। गोली हरिओम के बाई आंख के नीचे जाकर धंस गई। मौके से बदमाश हरिओम सोनी से आभूषणों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।

ये खबर भी पढ़ें : शिवजी की पूजा के दौरान ध्यान रखें योग्य बातें

घटना की जानकारी हरिओम ने अपने भाई शिवम सोनी को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस की मदद से हरिओम को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से हालात गंभीर होने पर हरिओम को लखनऊ रेफर किया गया है। शिवम सोनी के अनुसार हरिओम के पास लगभग 10 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण थे। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें : रंग डे बसंती से स्त्री 2 तक अभिषेक बनर्जी के सफर की कहानी

Join Us
Back to top button
Motorola Edge 60 Fusion: दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च “कम लागत, बड़ा मुनाफा! इस पेड़ की खेती से होगी तगड़ी कमाई हीटवेव से बचाव के ये जरूरी टिप्स जब पतियों की बेवफाई पर टूटी चुप्पी, इन एक्ट्रेसेस ने खोले राज़