दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शुक्रवार की शाम CRPF के नक्सल विरोधी प्रशिक्षण केंद्र में आकाशीय बिजली गिरने से 2 जवान शहीद हो गए हैं। इनमें एक उत्तर प्रदेश और दूसरे झारखंड के रहने वाले थे। दोनों शहीद जवानों के शव को जिला अस्पताल में रखा गया है।
ये खबर भी पढ़ें : आलिया भट्ट का लेखक बनने का सफर: बच्चों के लिए खास कहानी – Pratidin Rajdhani
ये खबर भी पढ़ें : तीज त्यौहार के दौरान पालन किए जाने वाले आवश्यक अनुष्ठान – Pratidin Rajdhani
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो जवान शहीद: शहीद हुए दोनों जवान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के हैं. शहीद जवानों में महेंद्र कुमार जो प्रयागराज उत्तर प्रदेश के हैं. दूसरे शहीद जवान का नाम शहुअट आलम हैं जो झारखंड के साहिबगंज के रहने वाले थे. हादसे के बाद ट्रेनिंग कैंप में मातम का माहौल है. अपने साथियों के खोने से जवान सदमें हैं।
ये खबर भी पढ़ें : माझी लाडकी बहिण योजना – शिक्षा और सशक्तिकरण की ओर एक कदम – Pratidin Rajdhani
पुलिस के मुताबिक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों जवान बुरी तरह से झुलस गए. दोनों जवानों को साथी जवानों ने आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि दोनों जवानों की मौत हो चुकी है. सीआरपीएफ की ओर से शहीद जवानों के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें : *प्रदेश में पांव पसार रहा है स्वाइन फ्लू, 14 नए मरीज