Join us?

छत्तीसगढ़

प्रदेश में पांव पसार रहा है स्वाइन फ्लू, 14 नए मरीज

रायपुर। प्रदेश में स्वाइन फ्लू के 14 नए स्वाइन फ्लू के मरीज मिले हैं। इनमें रायपुर से 10 मरीज हैं, जबकि बीजापुर, धमतरी, महासमुंद, और सारंगढ़ से एक-एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में स्वाइन फ्लू से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें : आलिया भट्ट का लेखक बनने का सफर: बच्चों के लिए खास कहानी – Pratidin Rajdhani

जानकारी के अनुसार प्रदेश में स्वाइन फ्लू के कुल 316 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।फिलहाल, 112 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।जहां उनका इलाज जारी है। वहीं 13 मरीज घर से ही होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं। बिलासपुर में स्वाइन फ्लू के अब तक 108 मरीज मिल चुके हैं। वहीं रायपुर में 85, दुर्ग में 26, जांजगीर में 20, और कोरबा में 26 मरीज मिले हैं।

ये खबर भी पढ़ें : *प्रदेश में पांव पसार रहा है स्वाइन  फ्लू, 14 नए मरीज

सभी सक्रमित मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।महासमुंद जिले में स्वाइन फ्लू के 7 मामले सामने आए हैं। सभी संक्रमित मरीजों का इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : तीज त्यौहार के दौरान पालन किए जाने वाले आवश्यक अनुष्ठान – Pratidin Rajdhani

स्वास्थ्य अधिकारियों ने नागरिकों से स्वाइन फ्लू से बचाव के उपायों का पालन करने की अपील की है। मास्क पहनना, हाथ धोना, और बुखार या खांसी के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए है

ये खबर भी पढ़ें : माझी लाडकी बहिण योजना – शिक्षा और सशक्तिकरण की ओर एक कदम – Pratidin Rajdhani

Back to top button