खाद्य और पुलिस टीम ने नकली देसी घी की फैक्ट्री पकड़ी, भारी मात्रा में नकली घी बरामद
हरिद्वार । खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने हरिद्वार में नकली देसी घी बनाने वाली एक फैक्ट्री पर छापा मार कर भारी मात्रा में नकली घी बरामद किया है।
ये खबर भी पढ़ें : इस त्योहार घर पर बनाये मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क- Pratidin Rajdhani
ये खबर भी पढ़ें : श्री केदारनाथ धाम पैदल यात्रा मार्ग हादसे की की हाेगी मजिस्ट्रियल जांच
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया कि मधुसूदन और पारस ब्रांड के नाम से देसी घी बनाने वाली कंपनियां ने खाद्य सुरक्षा विभाग हरिद्वार को शिकायत की थी कि हरिद्वार में मधुसूधन ब्राण्ड एवं पारस ब्राण्ड के देशी घी के लेबल, ब्राण्ड और पैकेजिंग की नकल करके सस्ते दरों पर घटिया देशी घी के टीनों का विक्रय किया जा रहा है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग और कोतवाली ज्वालापुर पुलिस की टीम ने कम्पनी के प्रतिनिधियों के साथ एक डिस्ट्रीब्यूटर की घास मण्डी स्थित दुकान और आर्य नगर चौक स्थित गोदाम पर छापा मारा।
ये खबर भी पढ़ें : देवरा: पार्ट 1 ट्रेलर रिलीज़ होते ही Fans पागल – Pratidin Rajdhani
छापे से पहले ग्राहक बनकर उक्त डिस्ट्रीब्यूटर से मधुसूधन देशी घी के 15 किलो का पैक्ड टीन खरीदा गया, जिसका मिलान कम्पनी के असली टीन से करने पर वह नकली पाया गया। बाद में डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम से पारस देशी घी और मधुसूधन देशी घी पैक्ड टीन बरामद किये गये, जिन्हें कम्पनी के अधिकृत प्रतिनिधियों द्वारा कॉपी राइट एक्ट के तहत सीज किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : हिंदू मंदिर जहां हर हिंदू को कम से कम एक बार जरूर जाना चाहिए – Pratidin Rajdhani
मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मधुसूधन ब्राण्ड और पारस ब्राण्ड के एक-एक टीन को खोलकर घी के दाे नमूनें जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला रूद्रपुर भेजे गये हैं। कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला पुलिस विभाग को सौंप दिया गया है। टीम में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिद्वार महिमानन्द जोशी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेन्द्र पाण्डेय शामिल रहे।
ये खबर भी पढ़ें : मलाइका अरोड़ा के पिता ने घर की छत से कूद कर दी जान