RADA
खेल

डे-नाइट टेस्‍ट में विराट कोहली ने लगाया था शतक, पढ़ें भारत-बांग्‍लादेश टेस्‍ट के कुछ आइकॉनिक मूवमेंट

नई दिल्‍ली। बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमें के बीच 2 मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का श्रीगणेश 19 सितंबर से होगा। पहला टेस्‍ट चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्‍ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्‍टेडियम में खेला जाएगा।
बांग्‍लादेश ने साल 2000 में अपना पहला टेस्‍ट मैच भारत के खिलाफ खेला था। इसके बाद से दोनों टीमों के बीच अब तक 13 टेस्‍ट मैच खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 11 जीते हैं और 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। ऐसे में आइए भारत बांग्‍लादेश टेस्‍ट सीरीज के कुछ आइकॉनिक मूवमेंट के बारे में जानते हैं।
पहली पारी में बना दिए 400 रन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
  • 10 नवंबर 2000 में बांग्‍लादेश 10वां ऐसा देश बना था जिसने टेस्‍ट मैच खेला हो।
  • अपने पहले टेस्‍ट में बांग्‍लादेश का मुकबला भारत से हुआ था।
  • इस मैच की पहली पारी में बांग्‍लादेश ने 400 रन बनाए थे।
  • अपने पहले टेस्‍ट की पहली पारी में भारत जैसी टीम के खिलाफ 400 रन बड़ी बात थी।
  • हालांकि, भारत ने यह मैच 9 विकेट से जीता था।

सचिन ने की थी गावस्‍कर की बराबरी
भारत और बांग्‍लादेश के बीच दूसरा टेस्‍ट 10 दिसंबर, 2004 से ढाका में खेला गया था। इस मैच में सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले ने यादगार प्रदर्शन किया था। कुंबले ने 435वां टेस्‍ट विकेट लेकर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा था।वहीं सचिन तेंदुलकर ने टेस्‍ट करियर का 34वां शतक लगाया था और सुनील गावस्‍कर की बराबरी की थी। भारत की पहली पारी में सचिन ने नाबाद 248 रन बनाए थे। यह टेस्‍ट में उनका सर्वाधिक स्‍कोर है। सचिन और जहीर खान के बीच 10वें विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी हुई थी। जहीर खान ने 115 गेंदों पर 75 रन बनाए थे।

अशरफुल ने खेली 158 रन की पारी

  • 17 दिसंबर 2004 को भारत और बांग्‍लादेश के बीच सीरीज के दूसरे टेस्‍ट मुकाबले का आगाज हुआ था।
  • गौतम गंभीर (139) और राहुल द्रविड़ (160) के शतक की बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 540 रन बनाए थे।
  • बांग्‍लादेश ने 54 के स्‍कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मोहम्मद अशरफुल ने 194 गेंदों पर 158 रन की नाबाद पारी खेली थी।
  • अपनी इस पारी में उन्‍होंने 24 चौके और 3 छक्‍के लगाए थे। भारत ने यह मैच पारी और 83 रन से जीता था।

टॉप-4 बल्‍लेबाजों ने जड़े शतक
25 मई 2007 से भारत और बांग्‍लादेश के बीच टेस्‍ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हुआ। मीरपुर में खेले गए इस टेस्‍ट में पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया था। भारत के टॉप 4 बल्‍लेबाजों ने शतक लगाया था। दिनेश कार्तिक ने 129 रन, वसीम जाफर ने 138 रन, कप्‍तान राहुल द्रविड़ ने 129 रन और सचिन तेंदुलकर ने 122 रन बनाए थे। भारत ने यह मैच पारी और 239 रन से जीता था।

2 दिन में खत्‍म हो गया टेस्‍ट मैच

  • 22 नवंबर, 2019 को टेस्‍ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ईडन गार्डन में शुरू हुआ।
  • भारत का पहला डे-नाइट टेस्‍ट भारतीय जमीं पर सबसे छोटा टेस्‍ट मैच भी था।
  • पहले दिन बांग्‍लादेश टीम 30.3 ओवर में 106 रन पर सिमट गई थी।
  • भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 347/9 पर घोषित कर दी।
  • दूसरी पारी में बांग्‍लादेश टीम 41.1 ओवर में 195 रन ही बना सकी।
  • 2 दिन तक चले इस मैच को भारत ने पारी और 46 रन से अपने नाम किया था।
  • ईशांत शर्मा ने इस मैच में 9 विकेट चटकाए थे, वहीं विराट कोहली ने 136 रन बनाए थे।
  • इसके बाद 3 साल तक विराट कोहली कोई शतक नहीं लगा पाए थे।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका