पंजाब
Trending

एटीएम लूटकांड : 13 दिन बाद चार बदमाश गिरफ्तार, 17 लाख में से 6 लाख  बरामद

जगरांव /पंजाब । लुधियाना के जगरांव में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) एटीएम से 17 लाख 14 हजार रुपये की लूट मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने इस लूट कांड में शामिल चार आरोपी दबोचे हैं। मामले में अबतक कुल छह आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस ने गिरोह की दो महिला सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि एटीएम लूटने वाले चार आरोपी अब पकड़े गए हैं। आरोपियों से लूटे गए 17.14 लाख में से सिर्फ 6 लाख रुपये ही बरामद हुए हैं।

आरोपियों की पहचान राजविंदर सिंह निवासी बल्लूआना बठिंडा, मनप्रीत सिंह निवासी गांव प्रीत मोगा, संदीप सिंह सीपू निवासी सराभा, हरविंदर सिंह उर्फ रूबी निवासी सराभा के रूप में हुई है। वहीं जेल में बंद महिला आरोपियों में हरप्रीत कौर उर्फ हनी और वीरपाल कौर उर्फ ज्योति है।

एसएसपी नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि 13 दिन पहले गांव लम्मे में बाइक सवार चार नकाबपोश लुटेरों ने पीएनबी एटीएम को गैस कटर से काट कर 17.14 लाख रुपये लूट की वारदात की थी। प्लान के मुताबिक आरोपी वारदात के बाद अपनी रिश्तेदार महिलाओं हरप्रीत कौर और वीरपाल कौर के घर रुके थे। इन महिलाओं ने चारों आरोपियों के रहने व खाने पीने का इंतजाम किया था।

गिरोह के सदस्य आरोपी राजविंदर सिंह का क्राइम की दुनिया से पुराना नाता रहा है, जिसके चलते आरोपी पर एक के बाद एक 9 मामले दर्ज हो चुके हैं। आरोपी पर पहला मामला 2020 में बठिंडा में दर्ज हुआ था। इसके बाद वह जमानत पर था और वारदात करता चला गया। आरोपी पर सभी मामले चोरी के हैं जो बठिंडा एरिया में ही दर्ज हुए हैं, लेकिन छोटी मोटी चोरी के बाद आरोपी ने बड़ी वारदात के लिए अपने साथ अन्य आरोपियों को भी शामिल किया।

चारों आरोपियों से पुलिस को 6 लाख रुपये समेत बुलेट मोटरसाइकल, एक्टिवा, गैस सिलेंडर, गैस नियाजोल बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी हरविंदर सिंह से 2 लाख, संदीप सिंह से दो लाख, मनप्रीत सिंह 1 लाख और राजविंदर सिंह से 1 लाख रुपये बरामद हुए हैं। शेष राशि 11 लाख 14 हजार 500 रुपये बरामद करने के लिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों की माने तो लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने अपनी रिश्तेदार महिला आरोपियों के घर पर बैठ कर वारदात को लेकर प्लान बनाया था। वारदात से कुछ घंटे पहले आरोपियों ने एटीएम और गांव के आने-जाने वाले सभी रास्तों समेत सीसीटीवी कैमरों की रैकी कर ली थी। उसके बाद चारों आरोपियों ने गैस कटर से एटीएम को काट कर 17.14 लाख रुपये लूट की वारदात की थी। वारदात से पहले एटीएम समेत आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग की स्प्रे किया था ताकि वे फुटेज में कैद न हो सके।

 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
नगालैंड यात्रा का दिल — कोहिमा में पाएँ अनूठे अनुभव प्यार का बंधन बने और गहरा, नया मंगलसूत्र लेकर आओ सवेरा शहर की सड़कों का नया स्टाइल आइकन Suzuki Fronx 5G की स्पीड, 108MP की क्लियरिटी Redmi का ये दमदार फ़ोन