मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने लटोरी में नवीन तहसील कार्यालय का किया शुभारंभ
'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत किया पौधारोपण
रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री, लक्ष्मी राजवाड़े ने आज सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत लटोरी में नए तहसील कार्यालय का विधिवत उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं और जनकल्याणकारी नीतियों के लाभों की जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया।
ये खबर भी पढ़ें : जाने गिलोय के अचूक फायदे – Pratidin Rajdhani
ये खबर भी पढ़ें : भारत में विवाह के लिए उपयुक्त सबसे सुंदर मंदिर – Pratidin Rajdhani
श्रीमती राजवाड़े ने पौधारोपण के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य केवल पर्यावरण का संरक्षण नहीं, बल्कि माताओं के सम्मान में समाज को जोड़ने और भावनात्मक संबंधों को सुदृढ़ करना भी है। उन्होंने कहा कि पौधे न केवल हमें शुद्ध हवा और छाया देते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित पर्यावरण का आधार भी रखते हैं। “एक पेड़ माँ के नाम” पहल से माताओं के प्रति सम्मान की भावना और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी को बढ़ावा मिलता है।
ये खबर भी पढ़ें : जाने गिलोय के अचूक फायदे – Pratidin Rajdhani
ये खबर भी पढ़ें : Porsche 911 Turbo 50 ईयर स्पेशल एडिशन हुई लॉन्च
नए तहसील भवन के उद्घाटन से ग्रामीणों को अनेक सुविधाएं प्राप्त होंगी। अब ग्राम पंचायत लटोरी और इसके आसपास के क्षेत्र के लोगों को सरकारी कार्यों जैसे भूमि रिकॉर्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, और अन्य प्रशासनिक सेवाओं के लिए समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। इससे स्थानीय निवासियों को समय और पैसे की बचत होगी, साथ ही उनकी समस्याओं का तेजी से समाधान भी होगा। श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि इस भवन से प्रशासनिक कामकाज में सुगमता आएगी और स्थानीय विकास को नई दिशा मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें : अमेरिका में फिर हिंदू मंदिर में तोड़फोड़
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
ये खबर भी पढ़ें : Vivo V50 सीरीज को लेकर सामने आई डिटेल
ये खबर भी पढ़ें : विश्व बैंक को कार्बन बेचने से नेपाल को मिलेंगे 1600 करोड़
ये खबर भी पढ़ें : गोली की तरह चलेगा दिमाग अगर देख ली यह फिल्में – Pratidin Rajdhani