Champions Trophy 2025: पाकिस्तान से नहीं छीनी जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी!
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के दुबई में होने की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। मगंलवार को ‘द टेलीग्राफ’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये कहा गया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल का वेन्यू भारत के क्वालीफिकेशन के हिसाब से दुबई में होगा। इस बीच पीसीबी के प्रवक्ता ने टूर्नामेंट के फाइनल के वेन्यू के बदलाव की रिपोर्ट को लेकर बयान दिया है।
ये खबर भी पढ़ें : नवरात्रि व्रत के दौरान इन बातों का ध्यान रखें – Pratidin Rajdhani
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट ने मंगलवार को पीसीबी के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि इन खबरों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल पाकिस्तान के बाहर आयोजित किया जा सकता है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए लगन से काम कर रहे हैं कि टूर्नामेंट की सभी तैयारियां सही रास्ते पर हैं और हमें विश्वास है कि पाकिस्तान एक यादगार कार्यक्रम की मेजबानी करने में सक्षम होगा।
ये खबर भी पढ़ें : गोली की तरह चलेगा दिमाग अगर देख ली यह फिल्में – Pratidin Rajdhani
लाहौर, रावलपिंडी और कराची चैंपियन ट्रॉफी 2025 के मैचों की मेजबानी करने वाले हैं। लाहौर फाइनल सहित सात मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि कराची का नेशनल स्टेडियम में ओपनिंग मैच और एक सेमीफाइनल का आयोजन होगा।
ये खबर भी पढ़ें : Vivo V50 सीरीज को लेकर सामने आई डिटेल
रावलपिंडी को सेमीफाइनल सहित पांच मैचों की मेजबानी करनी है।बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मैच 5 और 6 मार्च को कराची और रावलपिंडी में खेला जाना है और फाइनल 9 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।बता दें कि भारतीय टीम ने आखिरी बार पाकिस्तानी धरती पर जुलाई 2008 में क्रिकेट मैच खेला था जब उन्होंने कराची में एशिया कप 2008 मैचों में हिस्सा लिया था। वहीं, साल 2008 एशिया कप के फाइनल में भारत को श्रीलंका के खिलाफ चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा।
ये खबर भी पढ़ें : नया फोन लेने से पहले इसे जरूर देखना Under 15000 – Pratidin Rajdhani
जहां दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण भारत ने पिछले 16 सालों में पाकिस्तान का दौरा नहीं की है। वहीं पाकिस्तान ने तीन बार भारत का दौरा किया है। पाकिस्तान की टीम ने भारत में दिसंबर 2012-जनवरी 2013 में द्विपक्षीय सफेद गेंद श्रृंखला खेली और फिर 2016 टी20 विश्व कप और 2023 वनडे विश्व कप में हिस्सा लिया।
ये खबर भी पढ़ें : विश्व बैंक को कार्बन बेचने से नेपाल को मिलेंगे 1600 करोड़