अपराध
Trending

छात्रा से सामूहिक बलात्कार मामले के मुख्य आरोपी ने की आत्महत्या

अंबिकापुर ।  सूरजपुर जिले में नशीली दवा पिलाकर छात्रा के साथ गैंगरेप के मुख्य आरोपित कांता सिंह ने छिंदीया के जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसकी लाश आज फंदे पर लटकी मिली है। रामानुजनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

उल्लेखनीय है कि, सूरजपुर जिले में दशहरा के दिन 12वीं कक्षा की एक छात्रा से पांच युवकों ने गैंगरेप किया था था।पुलिस के अनुसार छात्रा को उसका एक पूर्व परिचित युवक पानी में कोई नशीली चीज पिलाने के बाद किडनैप कर रामानुजनगर थाना क्षेत्र के जंगल में ले गया। जहां उसने अपने चार अन्य साथियों के साथ उसके गैंगरेप किया।आरोप है कि जंगल में दुष्कर्म के बाद छात्रा की बुरी तरह से पिटाई किया गया। इस दौरान जब छात्रा बेहोश हो गई तो युवक उसे मृत समझकर भाग खड़े हुए।परिजनों ने बताया कि छात्रा के घर नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन में लगे थे। इसी दौरान रविवार सुबह पीड़ित छात्रा किसी तरह घिसटते हुए जंगल से बाहर आई। दिनभर परिजनों ने उसे घर पर रखा। होश आने पर सोमवार को परिजन ने रामानुजनगर पुलिस को घटना की सूचना दी।

इस घटना के बाद परिजन पुलिस थाना मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे थे।परिजनों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्तता बताकर पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज नही की गई ।इससे छात्रा को इलाज मिलने में दो दिन की देरी हुई। बताया जा रहा है कि, टीएस सिंहदेव के हस्तक्षेप के बाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में छात्रा का इलाज शुरू हुआ। अभी तक छात्रा की हालत गंभीर है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Motorola Edge 60 Fusion: दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च “कम लागत, बड़ा मुनाफा! इस पेड़ की खेती से होगी तगड़ी कमाई हीटवेव से बचाव के ये जरूरी टिप्स जब पतियों की बेवफाई पर टूटी चुप्पी, इन एक्ट्रेसेस ने खोले राज़