मनोरंजन

विराट कोहली के जन्मदिन पर अनुष्का शर्मा ने शेयर की खास तस्वीर

नई दिल्ली। अनुष्का शर्मा बीते कुछ वक्त से लाइमलाइट से दूर हैं और बच्चों के साथ लंदन में समय बिता रही हैं। विराट कोहली को भी जब समय मिलता है तो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ लंदन चले जाते हैं। आज क्रिकेटर अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर विरुष्का फैंस को अनुष्का ने एक तोहफा दिया है।
अनुष्का शर्मा भले ही सोशल मीडिया पर पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा पोस्ट नहीं करती हैं, लेकिन वह खास मौकों पर अपने पति के लिए प्यार का इजहार कर देती हैं। 5 नवंबर को विराट अपना जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर अनुष्का ने उन्हें विश करने के लिए एक दिल छू लेने वाली फोटो शेयर है।
बच्चों संग विराट कोहली की मस्ती
मंगलवार को अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए एक प्यारी तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। फोटो में क्रिकेटर अपने दोनों बच्चों को गोद में लिए हुए हैं। विराट ने अपने बेटे अकाय को कैरियर में ले रखा है, जबकि बेटी वामिका को साइड में दूसरे हाथ से उठाया हुआ है। इस दौरान वह मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। गार्डन में बच्चों के साथ खेल रहे विराट ब्राउन जींस और व्हाइट टीशर्ट में हैंडसम लग रहे हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

वहीं वामिका जींस, टी-शर्ट और दो चोटी में दिखाई दे रही हैं। दूसरी ओर अकाय ग्रे-टी शर्ट में दिख रहे हैं और उनका ध्यान कहीं और ही है। इस कैंडिड फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने हार्ट और नजरबट्टू की इमोजी बनाई है।
अकाय-वामिका की क्यूटनेस पर फिदा फैंस
अनुष्का शर्मा ने जैसे ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, यह मिनटों में वायरल हो गई। फैंस वामिका और अकाय को देख अपना प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “इसी का इंतजार था।” एक ने कहा, “वामिका और अकाय बहुत बड़े हो गए हैं।” एक ने इस तस्वीर को बहुमूल्य बताया। एक फैन ने कहा, “इस गिफ्ट से अच्छा कोई गिफ्ट नहीं।” कुछ फैंस ने इसे पोस्ट ऑफ द डे बताया।

इसी साल 15 फरवरी को अकाय का जन्म हुआ था। अनुष्का शर्मा ने अपनी दूसरी डिलीवरी लंदन में ही करवाई थी और वह तब से ही वहां रह रही हैं। काम के सिलसिले में वह मुंबई आती रहती हैं, लेकिन वह ज्यादातर लंदन में ही रहती हैं।

DIwali Offer

14 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सुषमा के स्नेहिल सृजन -हार नहीं मानूँगा रुकिए लेना है गूगल पिक्सल 9 प्रो एक्सएल से भी बढ़िया फोन? ये है कुछ कमाल के विकल्प अपना मेकअप कभी किसी के साथ शेयर न करें! जानिए क्यों। कौन सी हैं साउथ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी डब फिल्में