चैंपियंस ट्रॉफी-2025 को लेकर बीसीसीआई के सामने झुका पीसीबी
नई दिल्ली। पाकिस्तान में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है। बीसीसीआई ने साफ मना कर दिया है कि वह अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अभी तक इस बात पर अड़ा था कि भारत को पाकिस्तान आना होगा और वह किसी दूसरे देश में मैच नहीं कराएगा। लेकिन बीसीसीआई के सामने पीसीबी को झुकना पड़ा है। पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल में बदलाव करने को तैयार है जिसमें भारत के मैच यूएई में कराने की बात कही गई है।
इसका मतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी-2025 दो साल पहले हुए एशिया कप-2023 की तरह ही हायब्रिड मॉडल में होगी क्योंकि भारत की सरकार अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने की इजाजत नहीं देगी और इसका कारण दोनों देशों के बीच मौजूदा राजनीतिक स्थिति है।
पीसीबी झुकने को तैयार
समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अगर भारतीय सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान आने की अनुमति नहीं देती है तो वह शेड्यूल में बदलाव करने को तैयार है। सूत्रों ने बताया, “पीसीबी को लगता है कि अगर भारतीय सरकार पाकिस्तान टूर के लिए टीम इंडिया को इजाजत नहीं देती है तो शेड्यूल में बदलाव किए जा सकते हैं। ऐसी स्थिति में बहुत संभावना है कि भारतीय टीम दुबई और शारजाह में मैच खेल सकती है।”
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल किसी भी क्रिकेट बोर्ड को अपने देश की सरकार के खिलाफ जाने के लिए फोर्स नहीं कर सकती। ये देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले पर बीसीसीआई अंतिम फैसला कब लेता है। जब तक फैसला लिया जाएगा तब तक आईसीसी चेयरमैन की कुर्सी पर जय शाह होंगे।
वहीं पीसीबी आईसीसी को फोर्स कर रहा है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान अगले सप्ताह तक कर ले। आईसीसी के कुछ अधिकारी अगले सप्ताह लाहौर आने वाले हैं। सूत्र ने कहा, “पीसीबी ने आईसीसी से एक शेड्यूल शेयर किया है। पीसीबी ये शेड्यूल आईसीसी को कुछ सप्ताह पहले भेजा था और चाहते हैं कि 11 नवंबर को इसका एलान हो जाए।”