छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के जी एस बाबरा बने अध्यक्ष

 रायपुर। छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रबंध कार्यकारणी की बैठक  13 नवंबर काे  किंग्सवे  होटल रायपुर में आयोजित किया गया जिसमें छत्तीसगढ़  एथलेटिक्स संघ के कार्यकारिणी के द्वारा विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की गई, जिसमें बस्तर मैराथन की सफलता प्रथम राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चर्चा आगामी होने वाले क्रॉस कंट्री एवं छत्तीसगढ़ के जिलों के मान्यता के संबंध में विस्तृत रूप से सभी सदस्यों के बीच चर्चा की गई । और खिलाड़ियों के खेल और विकास के लिए चर्चा की गई , तत्पश्चात जीएस बांबरा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ ने अपना अध्यक्ष पद त्याग कर नए अध्यक्ष के रूप में महेंद्र आहूजा का चुनाव किया जिसे  सभी सदस्य ने स्वीकार किया एवं  छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ में उपाध्यक्ष के रूप में सौरभ लूनिया का चुनाव किया गया ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

यह कार्यकारिणी 2027 तक अपना कार्य छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के रूप में करते रहेगी । दिसंबर में होने वाली राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री जो कि राजनांदगांव में एवं मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो कि रायपुर में आयोजित करने पर सहमति हुई जिसकी सूचनाएं खिलाड़ियों को जल्दी वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी । कुछ देर बाद आम सभा भी की की गई जिसमें विधायक  रिकेश सेन मौजूद रहे और उनका सम्मान सभी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विधायक  ने कहा कि छत्तीसगढ़ में एथलेटिक्स को बढ़ाने के लिए जो भी प्रयास हमे करना होगा हम सब मिलकर प्रयास करेंगे और  जो नशे और अपराध की दुनिया पर है ऐसे लोगो को भी इस खेल में लेकर आएंगे ताकि उनका भी विकास हो सके और खिलाड़ी जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन करके छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सके। तत्पश्चात नवनिर्मित अध्यक्ष महेंद्र  आहुजा ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को हम सब मिलकर आगे बढ़ाएंगे और एथलेटिक्स के खेल के लिए जो भी साधन की व्यवस्था हमे करने की जरूरत हो  सब मिलकर करेंगे । इस उद्बोधन के पश्चात नवनिर्मित उपाध्यक्ष सौरव लूनिया ने कहा कि खेल का माहौल है जिसे छत्तीसगढ़ सरकार खेल को आगे बढ़ाया है और खेल के लिए पर्याप्त अनुदान दी गई है।

सरकार का प्रयास सभी खेल के साथ साथ एथलेटिक्स खेल को बढ़ाना है और इस प्रयास में हम सभी छत्तीसगढ़ के एथलेटिक्स खेल के प्रेमी इस खेल को बढ़ाने के लिए तत्पर रहेंगे । अंत में अध्यक्ष से चेयरमैन बने जीएस बांबरा ने कहा वह हमेशा छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स से जुड़े रहेंगे और अपना पूरा मार्गदर्शन छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ को और खिलाड़ियों को देते रहेंगे जो भी प्रयास उन्हें छत्तीसगढ़ में एथलेटिक्स को बढ़ाने के लिए करना पड़ेगा। सारी प्रयास वह करेंगे ताकि छत्तीसगढ़ में खिलाड़ियों का विकास हो सके खेल के मैदान का विकास हो सके और खेलों को बढ़ावा मिल सके।

इस अवसर पर आज छत्तीसगढ़  एथलेटिक संघ के सदस्य मौजूद रहे जिसमें छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के नए चेयरमेन जी एस बांबरा, छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के नए अध्यक्ष महेंद्र आहूजा, सचिव अमरनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष जगपाल सिंह, जी रवि राजा, रवि धनगर  रितिका यादव, हिमांशु चंद्राकर, हेमंत सिंह परिहार, पी जी जय कृष्णन , सुशील मिश्रा , सुरेश कुमार, अरुण पाल , देवेंद्र राठौर, सौरभ  लूनिया, वेणु गोपाल,  के श्रीनू, शरद पारकर, गोविंद राव आदि मौजूद रहे। यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दी।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका