मध्यप्रदेश
Trending

सीएम मोहन यादव ने कलाकारों संग देखी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट 

मध्यप्रदेश । फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसी कड़ी में कई राज्य की सरकारों द्वारा इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसी कड़ी में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म के कलाकारों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की। यह मुलाकात सीएम मोहन यादव के निवास पर हुई। इस दौरान फिल्मी कलाकार विक्रांत मैसी, राशि खन्ना व फिल्म निर्माण से जुड़े अन्य लोग भी मौजूद थे। सीएम मोहन यादव ने फिल्म के कलाकारों को उत्कृष्ट फिल्म में अभिनय के लिए बधाई दी। इस अवसर पर फिल्मी कलाकारों के दल द्वारा गत वर्ष प्रारंभ हुए फिल्मांकन के बाद से अबतक के अनुभव और संस्मरण को भी साझा किया गया।

सीएम मोहन यादव ने इस दौरान कलाकारों का स्वागत अंगवस्त्र और मिठाई से की। फिल्म के कलाकारों ने सीएम मोहन यादव को उनके द्वारा जाणता राजा और अन्य नाटकों में किए गए अभिनय का उल्लेख करत हुए कला जगत से जुड़ने रहने के लिए बधाई दी। फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने को लेकर विक्रांत मैसी ने सीएम मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। विक्रांत मैसी ने सीएम मोहन यादव से इसके बाद वीडियो कॉल पर भी चर्चा की। इस दौरान सीएम यादव ने मैसी को मध्य प्रदेश आने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में फिल्म निर्माण को लेकर अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में आएं और फिल्में बनाएं।

सीएम मोहन यादव ने पूरी कैबिनेट के साथ द साबरमति रिपोर्ट फिल्म को देखा। इस दौरान फिल्म के कलाकार व निर्माण में शामिल लोग भी वहां मौजूद थे। इसके लिए लिए विशेष शो का आयोजन होटल अशोक के ओपन थिएटर में किया गया था। बता दें कि इस दौरान सीएम मोहन यादव के साथ अभिनेता विक्रांत मैसी और राशि खन्ना मौजूद थीं। बता दें कि इस फिल्म की तारीफ पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी कर चुके हैं। यह फिल्म साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाए जाने की घटना पर आधारित है। सीएम मोहन यादव ने इस फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है। वहीं कई अन्य राज्यों में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है।

 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बच्चों के साथ शिलांग टूर, जो यादों को बनाएं खास सीक्रेट शिलांग लोकेशन iQOO Z10 दमदार बैटरी, दमदार बात या सिर्फ नाम जाने कीमत ? गर्मियों में भी दिखो कूल – सेलेब्स से पाओ स्टाइल गोल्स बेगाकापा गांव में स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन, ग्रामीण शिक्षा में डिजिटल युग की दस्तक