टेक-ऑटोमोबाइल

जियो सिम यूजर्स के लिए स्पैम कॉल ब्लॉक करने का तरीका

नई दिल्ली। अगर आप स्पैम कॉल और फर्जी एसएमएस से तंग आ चुके हैं और कोई ऐसा तरीका तलाश रहे हैं, जिससे स्पैम कॉल और मैसेज से छुटकारा मिल जाए, तो हम यहां जियो के सिम के लिए इन्हें ब्लॉक करने का तरीका बताने वाले हैं। ऐसे कॉल और मैसेज से खुद को सेफ रखना एक चुनौती बन गई है, साइबर स्कैमर्स रोबोकॉल जैसी तकनीक का इस्तेमाल लोगों को झांसे में लेने के लिए कर रहे हैं। इसलिए अगर आपके पास जियो का सिम है, तो नीचे बताए गए तरीके से तुरंत इन्हें ब्लॉक कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : सुरभि ज्योति की वेडिंग रेडी लुक्स Fan’s मे Viral – Pratidin Rajdhani

स्पैम कॉल ब्लॉक करने का तरीका
MyJio ऐप के जरिए बटन पर क्लिक करके अनचाहे कॉल और मैसेज को ब्लॉक करने का एक आसान तरीका है। यूजर OTP सहित ब्रैंड से जरूरी मैसेज और अपडेट प्राप्त करते हुए स्पैम कॉल को पूरी तरह से ब्लॉक कर सकते हैं। इसके साथ ही कुछ विज्ञापन कॉल को आने देने के लिए इन कॉल को पार्शियल रूप से ब्लॉक करने का भी ऑप्शन मिलता है।

ये खबर भी पढ़ें : जियो के इस रिचार्ज पर 3 महीने के लिए पाएं फ्री Amazon Prime – Pratidin Rajdhani

कहां मिलेगा ब्लॉक का ऑप्शन
जियो नेटवर्क पर स्पैम कॉल और एसएमएस को ब्लॉक करने के लिए आपको डू नॉट डिस्टर्ब (DND) सर्विस वाले ऑप्शन को इनेबल करना होता है। यह स्पैम कॉल और एसएमएस के साथ कुछ टेलीमार्केटिंग कॉल को भी ब्लॉक कर देगा।

ये खबर भी पढ़ें : 1 लीटर पेट्रोल में Hero Xtreme 125R कितना चलती है ? – Pratidin Rajdhani

यूजर यहां ब्लॉक की जाने वाली कॉल और मैसेज की कैटेगरी सेलेक्ट करके DND सर्विस को कस्टमाइज भी कर सकते हैं। इसमें बैंकिंग, रियल एस्टेट, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और बहुत कुछ जैसे विकल्प शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें : गुरु नानक जयंती पर बंद हैं कई शहरों के बैंक

यह स्टेप करने हैं फॉलो
भले ही आप पूरी तरह से ब्लॉक विकल्प को इनेबल करते हैं, फिर भी आपको अपने सर्विस ऑपरेटर्स और सरकारी एजेंसियों से लेन-देन संबंधी कॉल/एसएमएस प्राप्त होते रहेंगे। ब्लॉक करने के लिए कुछ तरीके फॉलो करने हैं। सबसे पहले माय जियो ऐप ओपन करें और ‘मोर’ पर क्लिक करें। इसके बाद नीचे डू नोट डिस्ट्रब पर क्लिक करें। यहां तीन ऑप्शन मिलेंगे, जिन्हें आप सेलेक्ट कर सकते हैं।
इनमें फुली ब्लॉक्ड, प्रमोशनल कम्युनिकेशन ब्लॉक्ड और कस्टम प्रेफरेंस जैसे ऑप्शन हैं। ज्यादातर यूजर्स के लिए फुली ब्लॉक्ड ऑप्शन को इनेबल करना सही रहता है। इसमें सबसे ज्यादा स्पैम कॉल और फर्जी मैसेज पर लगाम लगती है।

ये खबर भी पढ़ें : भ‍ीगे हुए बादाम खाने से सेहत को मिलते हैं गजब के फायदे  

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सुषमा के स्नेहिल सृजन -हार नहीं मानूँगा रुकिए लेना है गूगल पिक्सल 9 प्रो एक्सएल से भी बढ़िया फोन? ये है कुछ कमाल के विकल्प अपना मेकअप कभी किसी के साथ शेयर न करें! जानिए क्यों। कौन सी हैं साउथ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी डब फिल्में