पंजाब । देश के विभिन्न हिस्सों में आवागमन को सुगम बनाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त किया जा रहा है। खासकर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल लेवल का बनाने के लिए जबरदश्त पैसा लगाया जा रहा है। इसका असर भी अब दिखने लगा है। एयरपोर्ट की सुविधा बढ़ने से भारत से बाहर और विदेश से देश आने वाले लोगों की तादाद काफी बढ़ी है।
ये खबर भी पढ़ें : सुरभि ज्योति की वेडिंग रेडी लुक्स Fan’s मे Viral – Pratidin Rajdhani
हवाई मार्ग से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के मामलों में भी इजाफा हुआ है। इसे देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं। सिक्योरिटी अरेंजमेंट कई लेयर की होती है, ताकि क्रिमिनल माइंडेड लोगों पर नकेश कसी जा सके. खासकर आतंकवादियों और स्मगलरों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए सुरक्षा एजेंसियां हमेशा चौकस रहती हैं। सुरक्षाबलों के साथ ही अन्य डिपार्टमेंट की सतर्कता की वजह से अमृतसर एयरपोर्ट पर बड़े कांड का भंडाफोड़ किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : जियो के इस रिचार्ज पर 3 महीने के लिए पाएं फ्री Amazon Prime – Pratidin Rajdhani
ये खबर भी पढ़ें : 1 लीटर पेट्रोल में Hero Xtreme 125R कितना चलती है ? – Pratidin Rajdhani
दरअसल पंजाब के अमृतसर स्थित श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार काे 1.5 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया है। कस्टम विभाग की ओर से यह सोना दुबई के पैसेंजर से पकड़ा गया है। हैरानी की बात यह है कि यात्री ने यह सोना अंडरवियर में छुपाया हुआ था। लेकिन, कस्टम की ओर से शक के आधार पर उसे पकड़ लिया गया।
ये खबर भी पढ़ें : गुरु नानक जयंती पर बंद हैं कई शहरों के बैंक
श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर दुबई से आई एक फ्लाइट में एक यात्री अंडरवियर में करीब दो किलो सोना छिपाकर लाया था। फ्लाइट जैसे ही अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड हुई तो, चेकिंग के दौरान यात्री को पकड़ लिया गया। पकड़े गए सोने की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है। कस्टम अधिकारियों ने आरोपी व सोने को कब्जे में ले लिया है।
ये खबर भी पढ़ें : भीगे हुए बादाम खाने से सेहत को मिलते हैं गजब के फायदे
जानकारी के अनुसार यात्री ने सोने को पेस्ट के रूप में चार पाउच में भरकर अपने अंडरवियर में छिपाया हुआ था। कस्टम अधिकारियों ने सूचना मिलने पर फ्लाइट से उतरे यात्रियों की जांच गहनता से शुरू कर दी। इसी दौरान एक व्यक्ति के अंडरवियर में से चार पाउच बरामद किए गए, जिनमें 1935.14 ग्राम सोना पेस्ट में रूप में भरा हुआा था। कस्टम विभाग ने एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें : ये हैं Jio और Airtel के OTT ऐप्स के साथ आने वाले डेटा प्लान