व्यापार

गुरु नानक जयंती पर बंद हैं कई शहरों के बैंक

नई दिल्ली। आज देशभर में गुरु नानक जयंती का पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कई शहरों में बैंक हॉलिडे का एलान किया है तो कुछ शहरों में आज भी बैंक खुले रहेंगे।
गुरु नानक जयंती का पर्व सिख समुदाय के लिए काफी महत्वपूर्ण पर्व है। दरअसल, यह सिख के पहले गुरु यानी गुरु नानक जयंती का प्रतीक है। इसे गुरपुरब भी कहा जाता है। हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन यह जयंती मनाई जाती है। इस मौके पर कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद रहते हैं। आज भी देश के कई राज्यों के बैंक बंद हैं।

इन राज्यों में नहीं है छुट्टी
केंद्रीय बैंक द्वारा जारी हॉलिडे लिस्ट के अनुसार आज अहमदाबाद, बेलापुर,भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, तेलंगाना, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, कोलकता,लखनऊ,मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर, शिमला के बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा सभी बैंकों खुले रहेंगे।

नवंबर में इस दिन बंद रहेंगे बैंक

17 नवंबर 2024 को रविवार के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
18 नवंबर को कनकदास जयंती के मौके पर कर्नाटक के बैंक बंद रहेंगे।
23 नवंबर 2024 को चौथा शनिवार के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
24 नवंबर को रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद।

ऑनलाइन सर्विस रहेगी चालू
बैंक बंद होने के बाद भी कस्टमर को ऑनलाइन सर्विस सुचारू रूप से मिलेगी। वह आसानी से एटीएम सर्विस, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से लेन देन कर सकते हैं।

कैसे तय होता है बैंक हॉलिडे
देश के सेंट्रल बैंक यानी आरबीआई द्वारा बैंक हॉलिडे लिस्ट तैयार किया जाता है। आरबीआई सभी क्षेत्रीय और राज्य के त्योहारों के अनुसार यह लिस्ट तैयार करता है। इसके अलावा इस लिस्ट में बैंक का साप्ताहिक अवकाश और नेशनल हॉलिडे भी शामिल होता है। बैंक हॉलिडे लिस्ट सभी शहरों का अलग होता है। ऐसे में आरबीआई लोगों को सलाह देता है कि वह हॉलिडे लिस्ट चेक करने के बाद ही बैंक जाए। आपको बता दें कि देश के सभी बैंक हर रविवार और महीने के दूसरे-चौथे शनिवार को बंद रहते हैं।

DIwali Offer

16 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दुनिया के कुछ सबसे सस्ते देश जहां आप इस सर्दी जा सकते हैं घुमने सर्दियों में अपने स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखे कैसे दुनिया की कुछ शांत और सौम्य कुत्तों की नस्लें सुषमा के स्नेहिल सृजन – नाचे मोर