उत्तराखण्ड
Trending

तरक्की की राह तैयार! केंद्रीय निवेश बनेगा विकास की धुरी, राष्ट्रीय परियोजनाओं में आई तेजी

- पोंटा-बल्लूपुर हाईवे और मसूरी बाईपास निर्माण को डीएम ने दी नई रफ्तार

देहरादून। केंद्रीय परियोजनाओं से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तरक्की की राह तैयार हो रही है। इसमें केंद्रीय निवेश विकास की धुरी बनेगा और जनपद में निवेश और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर राष्ट्रीय परियोजनाओं में तेजी आई है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को पोंटा-बल्लूपुर हाईवे सहित अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और कार्यों में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए मौके पर ही निर्देश दिए। डीएम ने हाईवे निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने पर जोर दिया, ताकि जनपद में विकास को नई दिशा दी जा सके। डीएम ने मौके पर ही विभिन्न समस्याओं का समाधान किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हाईवे निर्माण कार्य में तेजी लाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और विकास के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। डीएम ने परियोजना में बाधा बन रही 19 हेक्टेयर क्षतिपूरक भूमि की स्वीकृति को तुरंत प्रभाव से निपटाने के निर्देश दिए। आशारोड़ी से झाझरा तक की परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। स्थानीय निवासियों ने अंडरपास की मांग उठाई गई, जिसे लेकर डीएम ने एनएचएआई अधिकारियों को ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी मांगों का आकलन करने और तय मानकों के तहत आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
मसूरी बाईपास का निरीक्षण
डीएम ने सुधोवाला से मसूरी बाईपास निर्माण की स्थिति का जायजा लिया और परियोजना के नक्शे का गहन अध्ययन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य को समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि क्षेत्र की यातायात समस्या का समाधान हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार की इन परियोजनाओं से जनपद में निवेश और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने एनएचएआई को प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की अपील की।

 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Honda की Bikes और Scooters पर बंपर ऑफर – जानें पूरी डिटेल अनार जूस सेहत ही नहीं, त्वचा को भी बनाए खूबसूरत नए UPI नियम लागू : UPI से पेमेंट फेल हो तो करें ये काम LSG vs PBKS Match Highlights 2025 – पंजाब की धमाकेदार जीत