टेक-ऑटोमोबाइल

Automatic या Manual कौन सा ट्रांसमिशन है बेहतर, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्‍ली। भारत में बड़ी संख्‍या में कारों का उपयोग किया जाता है। जिनमें से ज्‍यादातर कारों में मैनुअल ट्रांसमिशन का उपयोग होता है। लेकिन आज के समय में इस तरह के ट्रांसमिशन के साथ आने वाली कारों को चलाने के क्‍या फायदे मिलते हैं। यह किस तरह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के मुकाबले बेहतर होता है। इसकी जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं।

मैनुअल ट्रांसमिशन है भारतीयों की पसंद

भारत में उपयोग की जाने वाली कारों में सबसे ज्‍यादा मैनुअल ट्रांसमिशन का उपयोग किया जाता है। भारतीय इस तरह के ट्रांसमिशन वाली कारों को काफी ज्‍यादा पसंद करते हैं। कई कारणों से देश में इस ट्रांसमिशन का उपयोग सबसे ज्‍यादा होता है।
मैनुअल कारों का भारत में ज्‍यादा प्रचलन इसलिए भी है क्‍योंकि हम बचपन से ही ऐसी कारों में सफर करते आए हैं जिनको मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है। ऐसे में हमें यह पता भी होता है कि इस तरह की कारों में गियर लगाए कैसे जाते हैं।

जरुरत के मुताबिक मिलती है पावर

मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों को पसंद करने का एक और बड़ा कारण यह होता है कि गाड़ी चलाते हुए कई बार तुरंत पावर की जरुरत होती है। ऐसे में मैनुअल ट्रांसमिशन से जरूरत के हिसाब से कार के गियर बदले जा सकते हैं और आसानी से इंजन की पावर कम या ज्यादा की जा सकती है। जिससे जरुरत के समय ज्‍यादा पावर ली जा सकती है।

ठीक करने में कम होता है खर्चा

उपयोग करने में आसानी होने के साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों को इसलिए भी पसंद किया जाता है क्‍योंकि अगर इनमें किसी तरह की खराबी आ जाती है तो ठीक करना काफी आसान होता है। इसके साथ ही इनको ठीक करने और रखरखाव में खर्चा भी कम होता है। वहीं मैनुअल ट्रांसमिशन वाली गाड़ी अगर सफर के दौरान खराब भी हो जाती है तो उसे सर्विस सेंटर की जगह किसी भी मैकेनिक से चेक करवाया जा सकता है।

कीमत होती है कम

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों के मुकाबले मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों की कीमत भी काफी कम होती है। जिससे गाड़ी खरीदने पर कम खर्चा होता है। जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली कारों की कीमत काफी ज्‍यादा रहती है। इसलिए भी देश में अधिकतर लोग गाड़ी खरीदते समय मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों को खरीदना पसंद करते हैं।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सभी योजनाओं से मिल रहा लाभ Food Item जो आपके रास्ते में जरूर होने चाहिए बॉलीवुड के अभिनेत्रियां जिन्होंने क्रिकेटर से को शादी भारत में 5 ऐसे जगह जहा कर सकते है हनीमुन का प्लान, वो भी सस्ते में