सर्चिंग के दौरान सिविलियन ड्राइवर तुलेश्वर राणा के शरीर के अवशेष मिले, आज परिजनाें काे साैंपा
दंतेवाड़ा/बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 3 जनवरी को नक्सल विरोधी सर्च अभियान में चार जिलों की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी।ये खबर भी पढ़ें : भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शटलर पीवी सिंधु ने की शादी – Pratidin Rajdhani
वहीं 6 जनवरी को गश्त सर्चिंग से वापसी के दौरान नक्सलियों द्वारा डीआरजी दंतेवाड़ा के एक चारपहिया वाहन को आईईडी से ब्लास्ट कर दिया गया था जिसमें डीआरजी दंतेवाड़ा के 8 जवान और सिविलियन ड्राइवर भी इस हमले में मारा गया। उनके पार्थिव शव को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही कई पुलिस कर्मियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। इस बीच 8 जनवरी काे सर्चिंग के दाैरान तुलेश्वर राणा के पार्थिव शरीर के एक और अवशेष मिला जिसे आज सुबह परिजनाें काे सैंपा गया।ये खबर भी पढ़ें : राहा कपूर ने पैपराजी को दिया फ्लाइंग किस, वीडियो वायरल
ये खबर भी पढ़ें : नई कार खरीदने के दौरान इन 6 चीजों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा एसपी गाैरव राय ने आज बताया कि 6 जनवरी को गश्त सर्चिंग से वापसी के दौरान नक्सलियों द्वारा डीआरजी दंतेवाड़ा के एक चारपहिया वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर दिया गया था जिसमें डीआरजी दंतेवाड़ा के 8 जवान और एक सिविलियन ड्राइवर तुलेश्वर राणा बलिदान हो गये थे।आईईडी ब्लास्ट में सभी बलिदान कि शरीर छिन्न-भिन्न हो गये थे।ये खबर भी पढ़ें : सुनीता ने बताया कैसा है गोविंदा संग उनका रिश्ता
घटना में बलिदान 8 जवानों एवं वाहन चालक के पार्थिव शरीर को 7 जनवरी को जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में अंतिम सलामी देकर ससम्मान विदाई दी गई थी ।
ये खबर भी पढ़ें : दिल के लिए फायदेमंद हैं लाल रंग के फल
इसके बाद विगत तीन दिनों से घटनास्थल के आस पास सुरक्षा बलों एवं गोताखोर टीम के द्वारा गहन सर्चिंग अभियान जारी था इसी बीच बुधवार 8 जनवरी को डीआरजी बल को सिविलियन ड्राइवर तुलेश्वर राणा के पार्थिव शरीर के एक और अवशेष अंबेली नाला में मिले जिन्हें विधिक कार्यवाही तथा फॉरेंसिक कार्यवाही पूरी करने के पश्चात धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार कार्यवाही के बाद आज गुरुवार काे परिजनों काे साैंपा गया। वहीं घटना स्थल को सुरक्षित रखते हुए, घटना स्थल से समस्त भौतिक साक्ष्यों को एकत्रित किया जा रहा हैl