
छत्तीसगढ़
Trending
राजधानी पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर की सख्त कार्रवाई, 16 चारपहिया सहित 18 वाहन जब्त
रायपुर। राजधानी के व्हीआईपी रोड, अटल नगर, नवा रायपुर क्षेत्र में लगातार चारपहिया और दोपहिया वाहन चालकों द्वारा शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है।

पुलिस महानिरीक्षक रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ० लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार 8 फरवरी काे रात्रि को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रायपुर कीर्तन राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर विवेक शुक्ला के नेतृत्व में नया रायपुर माना एवं विधानसभा अनुविभाग की पुलिस टीम गठित कर नगर पुलिस अधीक्षक नया रायपुर अटल नगर रायपुर कर्ण कुमार उके नगर पुलिस अधीक्षक माना लम्बोदर पटेल, थाना प्रभारीगण माना कैम्प राखी मुजगहन, गोबरा नवापारा अभनपुर, मदिर हसौद आरंग, खरोरा, विधानसभा के सयुक्त पुलिस टीम द्वारा व्हीआईपी रोड फुण्डहर चौक पीटीएस चौक नया रायपुर एयरपोर्ट तिराहा स्थानों पर सघन बाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने वाले 16 नग चारपहिया एवं 02 नग दोपहिया वाहन के विरुध्द धारा 185 मोटर यान अधिनियम तथा रायपुर के सिविल लाईन क्षेत्रातर्गत तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते पाये जाने वाले चारपहिया वाहन के विरुध्द 281, 125(A) BNS की कार्यवाही कर पृथक से 185 मोटर यान अधिनियम की कार्यवाही कर वाहन जप्त कर पृथक-पृथक इस्तगाशा तैयार किया जाकर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।