छत्तीसगढ़
Trending

3 दिनों (दिनांक 07.02 2025 से 09 02 2025 तक) से रेज के समस्त जिलों में अभियान चलाकर स्थायी / गिरफ्तारी वारंट की तामीली कराई

विगत 03 दिनों (दिनांक 07.02 2025 से 09 02 2025 तक) से रेज के समस्त जिलों में अभियान चलाकर स्थायी / गिरफ्तारी वारंट की तामीली कराई गई। उक्त अभियान के तहत रायपुर रेंज पुलिस को 550 से अधिक स्थायी / गिरफ्तारी वारंट तामील करने में सफलता प्राप्त हुई है।

इस अभियान के दौरान माननीय न्यायालय से प्राप्त स्थायी / गिरफ्तारी वारंट को सूचीबद्ध कर विशेष टीम के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर जिला रायपुर द्वारा 312. महासमुंद द्वारा 100, धमतरी द्वारा 20, बलौदाबाजार द्वारा 142 एवं गरियाबंद द्वारा 23 वारट तामील किया जाकर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, चोरी जैसे गंभीर प्रकरणों में लंबे समय से फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज द्वारा सभी पुलिस अधीक्षकों को लंबित वारंट की नियमित समीक्षा कर शत प्रतिशत तामीली कराने के निर्देश दिये हैं। साथ ही अदमतामील वारंट की तस्दीकी व्यवस्था सुदृढ करने हेतु एवं ऐसे वास्ट को अदमतामील करन बाल पुलिस अधिकारी/कर्मचारी से वरिष्ठ अधिकारी से तस्दीक कराकर माननीय न्यायालय प्रेषित करने तथा वारंट तामीली में लापरवाही करने वाले अधि०/कर्म० के विरुद्ध বয়ানক कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बेली फैट कम करने के लिए मेथी का उपयोग AC चालू करने से पहले ज़रूरी बातें रंगों के त्योहार पर जरूर लें इन पारंपरिक स्वादों का मजा! होली पर हाथों में नई और ट्रेंडिंग मेहंदी डिज़ाइन