
रायपुर,04/फरवरी/2025- सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा spl 11 में एक टीम प्रमुख अखबार के एडिटर्स और दूसरी टीम रायपुर पुलिस की सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया पहली बैटिंग रायपुर पुलिस ने ली और बॉलिंग एडिटर्स ने ली रायपुर पुलिस मैत्री मैच में दस ओवर का है एडिटर्स की तरफ से कप्तान हिमांशु त्रिवेदी जी और रायपुर पुलिस की और से एस एस पी लाल उमेंद्र सिंह जी दोनों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार