
Moga Bus Accident: पंजाब के मोगा में 40 बच्चों से भरी स्कूल बस पलट,कई बच्चे घायल
मोगा। पंजाब के मोगा जिले के निहाल सिंह वाला में बच्चों से भरी एक स्कूल बस सड़क किनारे खेत में पलट गई। इस बीच, अच्छी बात यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह
दुर्घटना के समय स्कूल बस में लगभग 40 बच्चे सवार थे। यह बस सरकारी एमिनेंस स्कूल निहाल सिंह वाला की बताई जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार
सूत्रों के अनुसार स्कूल बस का ड्राइवर नशे में था। इसी बीच बस का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह खेतों में पलट गई। हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई और बच्चों की चीखें सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बस की खिड़कियां तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला।
ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!
हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में कुछ बच्चे घायल हो गए।