
निगम जोन 10 ने दावड़ा कॉलोनी में अग्रवाल मिठाई दुकान में पर लगाया 10 हजार का जुर्माना
रायपुर । आज नगर निगम जोन 10 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन में गन्दगी सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने नगर निगम जोन 10 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी अमित बेहरा के नेतृत्व, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक यशवंत बेरिहा, स्वच्छता निरीक्षक राहुल की उपस्थिति में जोन 10 क्षेत्र के तहत दावड़ा कॉलोनी स्थित अग्रवाल मिठाई दुकान की स्वच्छता व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया.

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार
इस दौरान मिठाई दुकान में गन्दगी मिली और प्राप्त जनशिकायत सही पायी गयी. इस पर जोन 10 जोन कमिश्नर के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने सम्बंधित मिठाई दुकान के संचालक को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए 10 हजार रूपये का जुर्माना किया और प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया।
ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!