छत्तीसगढ़
Trending

एएमएनएस इंडिया ने परियोजना आरोग्य के तहत पटेलपारा-किरंदुल बस्ती में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन

किरंदुल, 28 मार्च 2025: एएम/एनएस इंडिया ने अपनी सीएसआर पहल “परियोजना आरोग्य” के तहत पटेलपारा-किरंदुल बस्ती में एक दिवसीय “निःशुल्क नेत्र जांच शिविर” का सफल आयोजन किया। इस आयोजन में वार्ड नंबर 18 के प्रतिनिधि अनिल मरकाम, सोनू कुंजाम, सोनू मांडवी, राजू कुंजाम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी ओयामी, तथा पटेलपारा प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ममता लोहरे उपस्थित रहीं। इस नेत्र जांच शिविर में पटेलपारा, नरियापारा, तामोपारा, मिश्रा कैंप, और पटवारीपारा सहित किरंदुल बस्ती के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 188 निवासियों ने भाग लिया। नेत्र परीक्षण जेके आई हॉस्पिटल एंड रेटिना केयर, जगदलपुर के चिकित्सा दल द्वारा किया गया। परीक्षण के दौरान 73 निवासियों में दृष्टि दोष (रिफ्रैक्टिव एरर) तथा 6 व्यक्तियों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई।
सभी निवासियों को निःशुल्क परामर्श और दवाएं प्रदान की गईं, तथा जिन लोगों में नेत्र संबंधी समस्याएं पाई गईं, उन्हें निःशुल्क चश्मे भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इस शिविर की सफलता एएम/एनएस इंडिया की दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा के दूरदराज के आदिवासी क्षेत्रों में सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।


इस पहल से स्थानीय लोगों को अत्यधिक लाभ मिला, जिससे सीमित स्वास्थ्य सेवाओं के बावजूद समय पर निदान और उपचार सुनिश्चित हो सका। डॉक्टरों और चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने लोगों को स्वास्थ्य जागरूकता और बीमारियों की रोकथाम के उपायों के बारे में भी जानकारी दी। स्थानीय निवासियों ने एएम/एनएस इंडिया के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों के निरंतर आयोजन की मांग की, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। एएम/एनएस इंडिया की यह पहल सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा ही नहीं देती, बल्कि सामुदायिक कल्याण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
अगर आप भी देर रात करते हैं Dinner तो जान ले इन बातो को नया AC खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान चैत्र नवरात्रि 2025: माँ कात्यायनी की पूजा और विशेष भोग से होगा आपके जीवन के लिए लाभ Honda की Bikes और Scooters पर बंपर ऑफर – जानें पूरी डिटेल