Cg News : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची जारी, छत्तीसगढ़ से इन्हे मिला मौक़ा
Cg News : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची जारी, छत्तीसगढ़ से इन्हे मिला मौक़ा
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें राहुल गांधी से लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम शामिल है। जहां राहुल को एक बार फिर वायनाड से उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं बघेल राजनांदगांव से पार्टी के प्रत्याशी होंगे। इसके अलावा कांग्रेस वर्किंग कमेटी के नेता पार्टी ेके 39 बड़े नामों में से 15 प्रत्याशी सामान्य वर्ग से हैं। वहीं, एससी एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के 24 नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कांग्रेस ने किसान न्याय, युवा न्याय और हिस्सेदारी न्याय पर भी अपने वादों को रखा। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस की तरफ से किए गए वादों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने कई वादे किए हैं। सरकार बनने पर कांग्रेस उन वादों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना और कर्नाटक में हमने वादे पूरे किए हैं। हम 30 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा भी पूरा करेंगे।
राजनांदगांव से भूपेश बघेल
दुर्ग से राजेंद्र साहू
रायपुर से विकास उपाध्याय
महासमुंद से ताम्रध्वज साहू
जांजगीर चांपा से शिव कुमार डहरिया
कोरबा से ज्योत्सना महंत

