छत्तीसगढ़
Trending

महापौर मीनल चौबे की अपील: स्वीकृत स्थानों पर ही करें मकान-दुकान का चयन, सुविधाओं का रखें ध्यान

महापौर मीनल चौबे की नगरवासियों से अपील – व्यावहारिक सोच अपनाएँ और मकान/दुकान का चयन केवल उन्हीं स्थलों पर करें, जो नगर निगम से स्वीकृत, नियमों के अनुरूप हों तथा जहाँ पार्किंग व मूलभूत सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध हो।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

महापौर मीनल चौबे एमआईसी सदस्यों, जोन 4 अध्यक्ष और पार्षदों के साथ बूढ़ातालाब चौपाटी पहुँचीं। वहाँ खोली गई 3 दुकानों को भारी गंदगी और पार्किंग प्रबंधन का अभाव पाकर नगर निगम जोन 4 नगर निवेश विभाग से तत्काल सीलबंद करवाया। महापौर ने स्पष्ट किया है कि नगर निगम जनता की भावनाओं व अपेक्षाओं के साथ खड़ा है।

रायपुर। रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर  मीनल चौबे ने नगरवासियों से अपील की है कि वे शहर में मकान या दुकान का चयन केवल उन्हीं स्थलों पर करें, जो नगर निगम से स्वीकृत और नियमों के अनुरूप हों। उन्होंने कहा कि नागरिकों को इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि जहाँ वे दुकान या मकान ले रहे हैं, वहाँ पार्किंग और अन्य मूलभूत सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था हो, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। महापौर ने यह भी स्पष्ट किया कि रायपुर शहर के किसी भी स्थान पर मकान अथवा दुकान खरीदने से पूर्व संबंधित स्थल का लैंड यूज़ (भूमि उपयोग), स्वीकृति और वैधता की जानकारी अवश्य लेनी चाहिए, ताकि आगे चलकर किसी भी प्रकार की कार्यवाही अथवा असुविधा का सामना न करना पड़े।

महापौर  मीनल चौबे ने आज बूढ़ातालाब (स्वामी विवेकानंद सरोवर) के नए बायपास मार्ग से सटी बूढ़ातालाब चौपाटी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम एमआईसी सदस्य सर्वश्री महेन्द्र खोडियार, मनोज वर्मा, अवतार भारती बागल, अमर गिदवानी, दीपक जायसवाल, संतोष सीमा साहू, भोलाराम साहू, नंदकिशोर साहू, खेम कुमार सेन,  सरिता आकाश दुबे,  सीमा संतोष हियाल,  सुमन अशोक पाण्डेय, गायत्री सुनील चंद्राकर, जोन 4 जोन अध्यक्ष मुरली शर्मा, पार्षद  अजय साहू तथा जोन 4 जोन कमिश्नर  अरुण ध्रुव, कार्यपालन अभियंता शेखर सिंह, उपअभियंता  योगेन्द्र साहू और हिमांशु चंद्राकर उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान वहाँ बनी 50 दुकानों में से 3 दुकानें खुली हुई पाई गईं। महापौर ने देखा कि वहाँ भारी गंदगी और साफ-सफाई की कमी थी, साथ ही वाहन पार्किंग प्रबंधन का भी कोई उचित इंतजाम नहीं था। इस स्थिति पर असंतोष जताते हुए महापौर मीनल चौबे ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर निगम जोन 4 नगर निवेश विभाग ने जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव के निर्देश पर मौके पर ही खुली हुई 3 दुकानों को ताला लगाकर सीलबंद कर दिया।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका