
दाई दीदी क्लिनिक द्वारा दृष्टि एवं श्रवण बधितार्थ विद्यालय मठपुरेना में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
रायपुर। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत एमएमयू-2 दाई दीदी क्लिनिक द्वारा शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बधितार्थ विद्यालय, मठपुरेना में एक दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्यालय के बच्चों का व्यापक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें कुल 73 बच्चों की जाँच की गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!शिविर में मुख्य भूमिका निभाते हुए डॉ. तिलेश्वरी वर्मा ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। फार्मासिस्ट नंदिनी साहू, लैब टेक्निशियन प्रियंका यादव, नर्स नेहा निर्मलकर तथा ने सहयोग प्रदान किया। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर काजल शर्मा की निगरानी में किया गया। टीम ने बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ आवश्यक परामर्श और दवाइयाँ भी उपलब्ध कराईं।
परीक्षण के दौरान प्रीतम नामक छात्र का रक्त परीक्षण किया गया। उसमें रक्त की कमी पाई गई, जिसके लिए उसे आवश्यक औषधि दी गई और संतुलित आहार एवं स्वास्थ्य सुधार से संबंधित विशेष सलाह प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त हॉस्टल में रहने वाले अधिकांश बच्चों में खुजली की समस्या देखी गई। चिकित्सकों ने सभी बच्चों को उचित दवाइयाँ दीं और स्वच्छता एवं व्यक्तिगत साफ-सफाई से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी, ताकि बीमारी का प्रसार रोका जा सके।
विद्यालय की विशेषता यह है कि यहाँ अध्ययनरत बच्चे दृष्टिहीन, मूक-बधिर अथवा श्रवण बाधित हैं। प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद उनकी सीखने की लगन, अनुशासन और जीवन जीने की ऊर्जा अत्यंत प्रेरणादायी है। ऐसे बच्चों के बीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन न केवल चिकित्सा सुविधा पहुँचाने का प्रयास है, बल्कि यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का सशक्त उदाहरण भी है।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने एमएमयू-2 दाई दीदी क्लिनिक की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों से बच्चों को नियमित स्वास्थ्य सुविधा एवं आवश्यक सहयोग मिलता रहेगा।

