छत्तीसगढ़

दीपावली त्यौहार के दौरान शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों को चार जोन में बांट कर बनाया गया ट्रेफिक प्लान

जाम लगने वाले क्षेत्रों पर गूगल मैप एवं आईटीएमएस CCTV कैमरे से रहेगी ट्रैफिक पुलिस की नजर और जाम से बचने लोगों को सूचना दिया जाएगा

रायपुर :- आगामी दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों पर सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर को 4 जोन में विभक्त कर ट्रैफिक प्लान बनाया गया है, सभी जोन में आरक्षक से निरीक्षक स्तर के अधिकारी जिसमें बीट अधिकारी, यातायात पेट्रोलिंग, क्रेन पेट्रोलिंग एवं पॉइंट के कर्मचारियों द्वारा लगातार बाजार क्षेत्रों में उपस्थित रहकर व्यवस्था बनाएंगे इसके अतिरिक्त आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरा एवं गूगल मैप से भी निरंतर निगरानी रखी जाएगी ताकि जाम लगने वाले प्वाइंटों पर त्वरित पहुंच कर सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाया जा सके।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

यह भी पढ़े… प्रदेश में अब तक 1202.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज – Pratidin Rajdhani

बता दें कि दीपावली त्यौहार के दौरान शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों पर भारी संख्या में लोगों का खरीदारी करने आवागमन होता है इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था पर भारी दबाव बना रहता है जिसे देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने हेतु दिए निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर डॉ. प्रशांत शुक्ला एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री गुरजीत सिंह व श्री सतीश ठाकुर के निर्देशन पर निम्नानुसार यातायात व्यवस्था बनाया गया:-
शहर के बाजार क्षेत्रों को चार भागों में बाटा गया:-
01 मालवीय रोड, गोल बाजार क्षेत्र, सदर बाजार एवं एमजी रोड
02. पंडरी कपड़ा मार्केट बाजार क्षेत्र
03. तेलीबांधा बाजार क्षेत्र एवं
04. पुरानी बस्ती बाजार क्षेत्र

उक्त चारों बाजार क्षेत्रों में आरक्षक से निरीक्षक स्तर तक के 50- 50 अधिकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया है जो निरंतर बीट क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्था बनाएंगे। उक्त टीम में बीट अधिकारी, 05-05 यातायात पेट्रोलिंग पार्टी, 02-02 क्रेन पेट्रोलिंग पार्टी, एवं पॉइंट कर्मचारी तैनात रहेंगे जिनके द्वारा बाजार क्षेत्र मे नो पार्किंग में खड़ी होने वाली वाहनों एवं नो व्हीकल जोन में चलने वाले वाहनों पर लगातर कार्यवाही करेंगे साथ ही लगने वाले ठेला खोमचा पर भी कार्यवाही करेंगे।

बाजार में आने वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थलः-
01. शास्त्री बाजार की ओर आने वाले वाहन सीरत मैदान एवं शास्त्री बाजारपार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।
02. कालीबाड़ी की ओर से आने वाले वाहन गांधी मैदान में अपना वाहन पार्क करेंगे
03. बूढ़ेश्वर चौक की ओर से आने वाले वाहन सप्रे शाला मैदान बूढ़ा तालाब गार्डन पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।
04. जय स्तंभ चौक की ओर से आने वाले वाहन जवाहर मार्केट पार्किंग व जय स्तंभ चौक मल्टीलेवल पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे
05. पंडरी कपड़ा मार्केट में आने वाले वाहन कपड़ा मार्केट टर्निंग स्थित खाली मैदान एवं छत्तीसगढ़ हार्ट के बाजू सड़क के दोनों ओर निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे।
06. पुरानी बस्ती क्षेत्र के बाजार में आने वाले वाहन हिंद स्पोर्ट्स मैदान लाखे नगर में अपना वाहन पार्क करेंगे।
07. गंज मंडी एवं रामसागर पारा के बाजार क्षेत्र आने वाले वाहन गंज मंडी मैदान में अपना वाहन पार्क करेंगे।
08. अग्रसेन चौक एवं चौबे कॉलोनी बाजार क्षेत्र आने वाले वाहन चालक अपना वाहन भैंसथान मैदान में पार्क करेंगे।
09. अवंती बाई चौक बाजार क्षेत्र आने वाले वाहन चालक प्रगति मैदान जिला अस्पताल के पास निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे।

डायवर्सन व्यवस्था त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों के सुविधा हेतु प्रमुख बाजार क्षेत्र गोल बाजार एवं मालवीय रोड में धनतेरस, नरक चतुर्दशी एवं दीपावली के दिन e-Auto, रिक्शा, ठेला- खोमचा एवं दो पहिया- चार पहिया वाहनों का प्रवेश आवश्यकता अनुसार पूर्णतः निषेध किया जाएगा । इस दौरान टीआई चौक से कोतवाली, जय स्तंभ से मालवीय रोड, आजाद चौक से सदर बाजार, श्याम टॉकीज तिराहा से गणेश मंदिर, शास्त्री बाजार बैजनाथ पारा मार्ग में चार पहिया वाहनों का आवश्यकतानुसार आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों पर गूगल मैप एवं आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरा से रहेगी ट्रैफिक पुलिस की निगरानी,जाम की सूचना मिलते ही होगी त्वरित कार्यवाही
बता दे कि इस त्योहारी सीजन यातायात पुलिस रायपुर द्वारा गूगल मैप की सहायता से एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी लगातार प्रमुखबाजार क्षेत्रों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर सतत निगरानी किया जाएगा जिससे किसी भी प्रकार के असुविधा होने पर यातायात पुलिस रायपुर त्वरित कार्यवाही कर सके और आमजन को चौक-चौराहा में लगे लाउड स्पीकर सिस्टम के माध्यम से सूचना प्रसारित कर ट्राफ़िक जाम से बचाने एनाउन्समेंट किया जाएगा।

रायपुर पुलिस आम लोगों से अपील करती है कि वे गूगल मैप एप्प के माध्यम से ट्राफ़िक की स्थिति देखकर अपना रूट निर्धारित करें

Google Map में सड़कों पर दिखने वाले रंगो के आधार पर ट्राफ़िक की स्थिति निम्नानुसार होती है :-

-➖ अगर सड़क हरा रंग दिखाई दे रहा याने रोड क्लीयर है। रोड क्लीयर हो, तो नेविगेशन करने पर सड़क हरे की बजाय नीला दिखाई देता है।

➖ अगर सड़क पीला रंग का दिखाई दे रहा मतलब ट्राफ़िक धीमी गति से चल रहा है।

➖ अगर सड़क लाल रंग का दिखाई दे रहा मतलब ट्राफ़िक रुका हुआ है और हमें अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करना चाहिए।

Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper – Pratidin Rajdhani – प्रतिदिन राजधानी

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका