
निगम जोन 7 जल विभाग ने बजरंग नगर में क्षतिग्रस्त पाईप लाईन को तत्काल सुधारा, वार्ड वासी नागरिकों को पेयजल आपूर्ति जारी
रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 7 के अंतर्गत शहीद चूड़ामणि वार्ड के तहत बजरंग नगर क्षेत्र में पाईप लाईन के अचानक क्षतिग्रस्त होने से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर महापौर श्रीमती मीनल चौबे, जल कार्य विभाग अध्यक्ष संतोष सीमा साहू, जोन 7 जोन अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जोन 7 जोन कमिश्नर रमाकांत साहू और कार्यपालन अभियंता ईश्वर लाल टावरे के मार्ग निर्देशन में बजरंग नगर क्षेत्र के सम्बंधित स्थल पर नगर निगम जोन 7 जल विभाग की टीम ने तत्काल पहुंचकर क्षतिग्रस्त पाईप लाईन में आवश्यक सुधार और मरम्मत का कार्य किया और पेयजल आपूर्ति लाईन को प्रारम्भ किया. सुधार और मरम्मत के आवश्यक कार्य के तत्काल पश्चात पाईप लाईन के माध्यम से वार्डवासी नागरिकों को पेयजल आपूर्ति का कार्य जारी है.
