
Gold Silver Rate Today: सोने की लंबी छलांग, चांदी बनी दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी एसेट
बिजनेस डेस्कः चांदी की कीमतों ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया। एमसीएक्स पर सिल्वर पहली बार ₹2 लाख प्रति किलो के पार पहुंच गई। इस साल अब तक चांदी में करीब 121% की जबरदस्त तेजी देखी गई है। शुक्रवार के कारोबार में 5 मार्च डिलीवरी वाली चांदी ₹1,96,958 पर खुली थी लेकिन दिन बढ़ने के साथ तेजी आई और यह ₹2,00,362 के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाया और गुरुवार को पहली बार $64 प्रति औंस के पार पहुंच गई। इस उछाल के साथ चांदी ने माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़कर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी एसेट का स्थान हासिल कर लिया। विशेषज्ञों का कहना है कि सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक वाहनों, सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स में तेजी से बढ़ती औद्योगिक मांग कीमतों को लगातार ऊपर धकेल रही है।
सोने में भी उछाल, 5 फरवरी कॉन्ट्रैक्ट में ₹2,000 की तेजी
सोने में भी शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स पर 5 फरवरी डिलीवरी वाला गोल्ड पिछले सत्र के ₹1,32,469 प्रति 10 ग्राम से उछलकर ट्रेडिंग के दौरान ₹1,34,111 तक चला गया। 3:10 बजे सोना ₹1,33,750 पर ट्रेड कर रहा था यानी करीब ₹1,281 की तेजी। विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर की कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के कारण सोना और चांदी दोनों तेज रुख बनाए हुए हैं।

