
रायपुर में एकता की नई पहल: ‘छत्तीसगढ़ सर्व समाज महासम्मेलन’ 15 दिसंबर को, भविष्य की रणनीति पर होगा विचार
रायपुर ;- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार होने जा रही समाज प्रमुखों की बड़ी सभा हो रही है जिसमें सभी समाज के प्रमुख एवं सभी समिति के लोगों की उपस्थिति में कोई बड़े योजना की तैयारी हो सकती है।
यह सिर्फ एक आयोजन नहीं, एक पहल होगी सर्व समाज के एकता की….. एक दूसरे को जोड़ने की कड़ी है ये सिर्फ आयोजन नहीं विचारों का मंच है जहां से आगे की गतिविधि उलझेगी नहीं सुलझेगी सभी समाज प्रमुखों के सहयोग से आगे होने वाले हर पहल को हम सुचारु रूप से संभाल पाएंगे अब तक जो हुआ सो हो गया अब जो हो सकता है उसपे विचार करते है और उसके लिए सभी समाज प्रमुखों का सहयोग महत्वपूर्ण है
समाज की शांति, एकता और सांस्कृतिक गरिमा को सुरक्षित रखने हेतु सभी सामाजिक प्रमुखों, संगठनों एवं सभी समाज के प्रमुख संतजनों की एक महत्वपूर्ण सभा आयोजित की जा रही है। इस सभा में:-
– सामाजिक सौहार्द को सुदृढ़ करने,
– भविष्य में किसी भी प्रकार के असामाजिक कृत्य को रोकने,
– सनातन पर्व-त्योहारों को वैदिक एवं मर्यादित पद्धति से मनाने,
– तथा सभी सामाजिक संगठनों एवं समाज प्रमुखों को एक मंच पर लाने, ताकि उचित एवं संगठित निर्णय लिया जा सके ।
उपरोक्त प्रमुख बिंदुओं पर विचार-विमर्श पश्चात निर्णय लिया जाएगा।
तिथि: 15 दिसंबर 2025
स्थान: स्व अटल बिहारी बाजपेयी सभागार(मेकाहारा) ऑडिटोरियम, जेल रोड रायपुर, छत्तीसगढ़
समय दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक
समाज प्रमुखों एवं समाज सेवी की उपस्थिति समाज की एकता और भविष्य दोनों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।


