व्यापार

SBI Credit Card यूजर्स के लिए बड़ी खबर, नए साल से लागू होंगे नए नियम

बिजनेस डेस्कः अगर आप अक्सर हवाई यात्रा करते हैं और एयरपोर्ट लाउंज का इस्तेमाल करते हैं, तो यह अपडेट आपके लिए अहम है। SBI Card ने अपने डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस प्रोग्राम में बड़े बदलावों का ऐलान किया है। ये नए नियम 10 जनवरी 2026 से लागू होंगे और कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर लाउंज एक्सेस का तरीका बदल जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दो सेट में बांटे गए SBI क्रेडिट कार्ड

नए नियमों के तहत SBI Card ने अपने क्रेडिट कार्ड्स को सेट A और सेट B में बांटा है।

सेट A कार्ड्स

इन कार्ड्स पर लाउंज एक्सेस चुनिंदा बड़े एयरपोर्ट्स तक सीमित रहेगा:

  • Apollo SBI Card SELECT
  • BPCL SBI Card OCTANE
  • Club Vistara SBI Card SELECT
  • Landmark Rewards SBI Card SELECT
  • Paytm SBI Card SELECT
  • PhonePe SBI Card SELECT

इन कार्ड्स से अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली और पुणे एयरपोर्ट्स के लाउंज में प्रवेश मिलेगा।

सेट B कार्ड्स

इन कार्ड्स को अपेक्षाकृत बड़े नेटवर्क में लाउंज एक्सेस मिलेगा:

  • SBI Card PRIME
  • KrisFlyer SBI Card
  • Titan SBI Card
  • पार्टनर बैंकों के PRIME वेरिएंट्स

इन कार्ड्स से भुवनेश्वर, चंडीगढ़, कोच्चि, गोवा, इंदौर, जयपुर, वडोदरा, श्रीनगर और विशाखापत्तनम जैसे शहरों के एयरपोर्ट लाउंज में भी प्रवेश संभव होगा। SBI Card ने स्पष्ट किया है कि केवल सेट A और सेट B में शामिल कार्ड्स के लाउंज लाभों में बदलाव किया गया है, अन्य सभी क्रेडिट कार्ड्स के फायदे पहले जैसे ही रहेंगे।

लाउंज में एंट्री के लिए ऑथेंटिकेशन जरूरी

नए नियमों के मुताबिक, लाउंज में प्रवेश के लिए SBI क्रेडिट कार्ड को POS टर्मिनल पर स्वाइप/ऑथेंटिकेट करना अनिवार्य होगा Visa और RuPay कार्ड्स पर ₹2 का नॉन-रिफंडेबल चार्ज लगेगा। Mastercard पर ₹25 का टेम्पररी होल्ड लगेगा, जो बाद में हटा दिया जाएगा

फ्री विजिट लिमिट खत्म होने पर एंट्री नहीं

अगर किसी कार्ड की फ्री लाउंज विजिट लिमिट पूरी हो चुकी है, तो लाउंज में प्रवेश नहीं मिलेगा। अतिरिक्त विजिट के लिए स्टैंडर्ड लाउंज चार्ज देना होगा। SBI Card ने यह भी बताया कि लाउंज प्रोग्राम को Visa, RuPay और Mastercard नेटवर्क पार्टनर्स मैनेज करते हैं और उन्हीं की नियम व शर्तें लागू होंगी।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका