लोकसभा चुनाव : प्रत्याशी समोसा-चाय से लेकर किस चीज पर कितना कर सकते हैं खर्च
लोकसभा चुनाव : प्रत्याशी समोसा-चाय से लेकर किस चीज पर कितना कर सकते हैं खर्च
इस वर्ष का लोकसभा चुनाव वर्ष 2019 की तुलना में प्रत्याशियों के लिए 20 प्रतिशत महंगा हो गया है। समोसे से लेकर स्पेशल थाली, काफी, पोहा, पूड़ी सब्जी सहित अन्य नाश्ते की सामग्री की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार पिछले लोकसभा चुनाव में जो समोसा आठ रुपये था, उसकी कीमत वर्तमान में 10 रुपये हो गई है।
इसी प्रकार 100 रुपये की स्पेशल थाली इस वर्ष 160 रुपये कर दी गई है। साथ ही सामान्य थाली भी 25 रुपये महंगी हो गई है। हाफ काफी की कीमत तो दोगुनी हो गई है। लोकसभा 2019 में इसकी कीमत 10 रुपये थी, जो इस बार 20 रुपये हो गई है। पोहे के दाम पांच रुपये और पूड़ी सब्जी 10 रुपये महंगी हुई है।
वाहन चालक के वेतन में बढ़ोतरी
चुनाव प्रचार के दौरान उपयोग किए जाने वाले वाहनों के किराये में भी बढ़ोतरी करते हुए इनोवा का एक दिन का किराया 2500 से 3000 रुपये किया जाएगा। साथ ही वाहन चालकों का प्रतिदिन का वेतन 90 रुपये से बढ़ाकर 540 रुपये किया गया है।