
देश-विदेश
WhatsApp पर शुरू हुआ Nyaya Setu चैटबॉट, अब घर बैठे एक क्लिक में मिलेगी मुफ्त कानूनी सलाह
नई दिल्ली।आम नागरिकों को आसान और त्वरित कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार ने न्याय सेतू (Nyaya Setu) चैटबॉट को अब WhatsApp पर शुरू कर दिया है। विधि एवं न्याय मंत्रालय ने नए साल के मौके पर इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!न्याय सेतू एक एआई आधारित चैटबॉट है, जिसके जरिए नागरिकों को मुफ्त कानूनी सलाह और जानकारी मिल सकेगी। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से जरूरत पड़ने पर नागरिकों को सीधे वकीलों से भी जोड़ा जाएगा, जिससे सही समय पर सही कानूनी मार्गदर्शन मिल सके।
मंत्रालय ने बताया कि अब कानूनी सहायता सिर्फ एक मैसेज की दूरी पर है। नागरिकों को WhatsApp पर न्याय सेतू का उपयोग करने के लिए केवल मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा, जिसके बाद वे कानूनी जानकारी और सलाह प्राप्त कर सकते हैं।
न्याय सेतु कैसे करें उपयोग
- न्याय सेतु चैटबॉट भारत में सभी WhatsApp यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है और यूजर्स एंड्रॉयड, आईओएस और वेब पर एक्सेस कर सकते हैं।
- WhatsApp पर न्याय सेतु से कानूनी जानकारी या सलाह पाने के लिए आपको 7217711814 नंबर पर मैसेज भेजना होगा।
- यह नंबर WhatsApp पर टेली-लॉ के तौर पर नजर आएगा और आपको कानूनी सलाह, कानूनी जानकारी और कानूनी सहायता के ऑप्शन प्रदान करेगा।
- न्याय सेतु चैटबॉट पर सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा।
- वेरिफिकेशन के बाद आप चैट में कानूनी सलाह पा सकते हैं।
- इसके अलावा नागरिक अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई किए बिना भी न्याय सेतु WhatsApp चैटबॉट से कानूनी सहायता पा सकते हैं।

