
नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: बत्तीस बंगला क्षेत्र में नाले से हटे अवैध पाटे, गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर 17 हजार का जुर्माना
रामकृष्ण हॉस्पिटल के कैंटीन में गन्दगी मिलने पर नोटिस देकर जुर्माना
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रायपुर – आज रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देशानुसार नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणीग्रही ने जोन 10 जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री अमित बेहरा एवं संबंधित कर्मचारियों की उपस्थिति में नगर निगम जोन 10 अंतर्गत वार्ड कमाक 55. अंतर्गत रामकृष्ण हॉस्पिटल क्षेत्र बत्तीस बंगला लाईन में नाले की सफाई का औचक निरीक्षण किया इस दौरान सफाई नाले पर बनाये अवैध पाटो पर बाधित पाई गई। स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर जोन 10 जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने जेसीबी मशीन की सहायता से अभियान पूर्वक नाले पर बनाये गये अवैध पाटो को तुडवाकर सफाई करवायी। जिससे नाले की निकास व्यवस्था सुगम बनी।
स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने बत्तीस बगला लाईन क्षेत्र में गंदगी फैलाने वाले दुकानदारो पर उन्हे भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए कुल 17 हजार रु का जुर्माना नोटिस देकर करने की कड़ी कार्यवाही की एवं रामकृष्ण हॉस्पिटल के केंटीन में गन्दगी मिलने पर नोटिस देकर जुर्माना करने की कार्यवाही की गयी एवं नगर निगम को प्राप्त सफाई संबधी जनशिकायत का त्वरित निदान किया।


