देश-विदेश

Iran Travel Advisory: ईरान के संकट से बचकर वतन लौटे भारतीय: दिल्ली एयरपोर्ट पर भावुक हुए लोग, सरकार ने जारी की नई ट्रेवल एडवाइजरी

नेशनल डेस्क: ईरान में बढ़ती अशांति और हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच वहां फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित घर वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार की देर रात दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जब भारतीयों का एक बड़ा समूह उतरा, तो अपनों को देखकर उनके चेहरों पर सुकून और राहत की लहर दौड़ गई। महीनों से डर और असुरक्षा के साये में रह रहे इन लोगों ने सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार और तेहरान में मौजूद भारतीय दूतावास का तहे दिल से आभार जताया है। वापस लौटे नागरिकों का कहना है कि संकट की इस घड़ी में भारतीय अधिकारियों ने उनसे लगातार संपर्क बनाए रखा और उन्हें बाहर निकालने में पूरी मदद की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ईरान की जमीनी हकीकत बयां करते हुए वहां से आए लोगों ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों में हालात बेहद डरावने हो गए थे। सड़कों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच टकराव की वजह से बाहर निकलना दूभर था। सबसे बड़ी समस्या तब खड़ी हुई जब कई इलाकों में इंटरनेट और संचार की सेवाएं पूरी तरह काट दी गईं, जिससे भारतीय अपने परिवारों को अपनी कुशलता की जानकारी भी नहीं दे पा रहे थे। वहां रह रहे छात्रों और नौकरीपेशा लोगों के लिए रोजमर्रा की जिंदगी काटना मुश्किल हो गया था।

ईरान में बिगड़ते हालातों को देखते हुए भारत के विदेश मंत्रालय ने अब एक नई चेतावनी जारी की है। सरकार ने वहां मौजूद सभी भारतीयों को सलाह दी है कि वे उपलब्ध उड़ानों का सहारा लेकर जितनी जल्दी हो सके भारत लौट आएं। साथ ही, आम नागरिकों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे अगली सूचना तक ईरान की किसी भी तरह की यात्रा न करें। ईरान में इस संकट की शुरुआत दिसंबर के अंत में तेहरान के बाजारों से हुई थी, जो अब पूरे देश में फैल चुकी है। बताया जा रहा है कि वहां की मुद्रा की कीमत में भारी गिरावट, बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई और पानी-बिजली की भारी किल्लत ने लोगों के गुस्से को बढ़ा दिया है, जिससे देश में गृहयुद्ध जैसे हालात बन गए हैं।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका