RADA
विशेष

जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने दिया इस्तीफा, अलबिंदर ढींडसा संभालेंगे कमान

कॉर्पोरेट जगत और स्टार्टअप इकोसिस्टम में एक ऐतिहासिक नेतृत्व परिवर्तन हुआ है। जोमैटो (Zomato) की पैरेंट कंपनी, एटर्नल ग्रुप (Eternal Group) के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने समूह के सीईओ (CEO) पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस बड़े बदलाव की घोषणा की। गोयल अब कंपनी के बोर्ड में वाइस चेयरमैन की भूमिका निभाएंगे, जबकि ब्लिंकिट (Blinkit) के संस्थापक अलबिंदर ढींडसा समूह के नए ग्रुप सीईओ होंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस्तीफे के पीछे की बड़ी वजह

दीपिंदर गोयल ने पद छोड़ने के पीछे एक साहसिक कारण बताया है। उन्होंने कहा कि वे अब उन नए आइडियाज पर काम करना चाहते हैं जिनमें जोखिम और प्रयोग की संभावना अधिक है। गोयल के अनुसार, एक ‘पब्लिक कंपनी’ के सीईओ पर कानूनी और प्रशासनिक जिम्मेदारियों का काफी दबाव होता है, जो अक्सर नए और अनिश्चित प्रयोगों के आड़े आता है। कंपनी पूरी तरह फोकस्ड और अनुशासित रहे, इसलिए उन्होंने यह जिम्मेदारी ढींडसा को सौंपने का फैसला किया है।

अलबिंदर ढींडसा: एक ‘बैटल-हार्डन्ड’ लीडर

गोयल ने अलबिंदर ढींडसा के चयन की सराहना करते हुए उन्हें एक “battle-hardened founder” बताया। उन्होंने कहा कि ब्लिंकिट को अधिग्रहण के दौर से निकालकर लाभ (Breakeven) की स्थिति तक पहुँचाने में ढींडसा की कार्यक्षमता अद्भुत रही है। ढींडसा की मजबूत सप्लाई चेन और ऑपरेशनल समझ अब पूरे एटर्नल ग्रुप को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

क्या बदलेगा और क्या नहीं?

दीपिंदर गोयल ने साफ किया कि वे कंपनी से पूरी तरह अलग नहीं हो रहे हैं। वे भविष्य की रणनीतियों, लीडरशिप डेवलपमेंट और कंपनी कल्चर जैसे अहम फैसलों में सक्रिय रहेंगे। एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि उनके सभी अनवेस्टेड ESOPs (Employee Stock Ownership Plan) दोबारा कंपनी के पूल में डाल दिए जाएंगे। इसका उद्देश्य नए लीडर्स के लिए संपत्ति बनाने के अवसर पैदा करना है, ताकि कंपनी के टैलेंट को बिना अतिरिक्त शेयर डाइल्यूशन के बनाए रखा जा सके।

भविष्य का लक्ष्य

अपने 18 साल के सफर को याद करते हुए गोयल ने कहा कि एटर्नल ग्रुप को भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी बनाना और एक अरब ग्राहकों तक पहुंचना उनका सपना बना हुआ है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह बदलाव सिर्फ एक ‘पद’ (Title) का है, कंपनी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता आज भी उतनी ही मजबूत है जितनी पहले थी।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका