उत्तराखण्ड

घर में घुसा विशालकाय मगरमच्छ, लोगों में मचा हड़कंप

हरिद्वार। जनपद के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मगरमच्छ अचानक एक घर में घुस गया। घर के अंदर मगरमच्छ देखकर ग्रामीण घबरा गए और तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

ये खबर भी पढ़ें : बेली फैट कम करने के लिए मेथी का उपयोग

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और पुलिस ने वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसे अपने साथ ले गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

ये खबर भी पढ़ें : बॉलीवुड दीवाज़ के पर्पल सूट्स – स्टाइल जो आपका दिल जीत ले

पिरान कलियर थाना क्षेत्र में धनौरी गेट के पास स्थित एक मकान में आज मगरमच्छ घुस आया, जैसे ही घरवालों ने मगरमच्छ को देखा तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर की इसी बीच किसी ग्रामीण ने घर में मगरमच्छ होने की जानकारी पुलिस को दे दी, जिसके बाद धनौरी चौकी पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने स्थिति को देखते हुए वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया।

ये खबर भी पढ़ें : आपके Budget रखते हुए ख्याल  TATA TIAGO – स्टाइल, सेफ्टी  के साथ

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा विशेष उपकरणों की मदद से मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ने का अभियान शुरू किया। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू किया। इसके बाद वन विभाग की टीम मगरमच्छ को अपने साथ ले गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

ये खबर भी पढ़ें : निगम जोन 2 में होली मिलन समारोह, सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने दी शुभकामनाएं

उल्लेखनीय है कि पिरान कलियर के धनौरी क्षेत्र से गुजरने वाली पुरानी गंगनहर में अक्सर मगरमच्छ देखे जाते हैं और कई बार तो ये जलधारी जीव गंगनहर से बाहर निकलकर सड़कों या रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : AC चालू करने से पहले ज़रूरी बातें

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
राशि बताए रास्ता, करियर बने सुनहरा सपना! 28 डे नो शुगर चैलेंज, हेल्दी लाइफस्टाइल गर्मी के लिए स्टाइलिश वन पीस ड्रेस डिजाइन हर सफर में दमदार साथ – होंडा शाइन 110