दुर्ग रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के एसी कोच में लगी भीषण आग, जनहानि नहीं
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की एक बोगी में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। इस घटना से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।
ये खबर भी पढ़ें : आलिया भट्ट ने थाईलैंड वेकेशन से शेयर की फोटो, बिकिनी में ढाया कहर
रेलवे अधिकारी के मुताबिक़, घटना दुर्ग रेलवे स्टेशन परिसर की है। यहां कोचिंग कॉम्प्लेक्स का गुड शेड यार्ड है, जो दुर्ग स्टेशन के पास है। इस जगह पर खाली ट्रनों को खड़ा किया जाता है। आग ट्रेन के थर्ड एसी कोच में लगी थी।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – हिन्दी – Pratidin Rajdhani
देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि दूर दूर तक इसके धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। सुबह 9.30 से 10 बजे के बीच रेलवे के कुछ कर्मचारियों ने बोगी के अंदर से तेज धुंआ निकलता हुआ देखा, जब वहां पहुंचे तो अंदर आग लगी हुई थी। आग ने धीरे धीरे विकराल रूप ले लिया और पूरे बोगी को अपनी चपेट में ले लिया।
ये खबर भी पढ़ें : Philips TAT1169 रिव्यू: कैसे हैं फिलिप्स के ये ईयरबड्स
कर्मचारियों ने आगजनी की सूचना रेलवे प्रबंधन को दी। सूचना के बाद रेलवे के अधिकारी, जीआरपी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फायरब्रिगेड की टीम ने कोच के कांच को तोड़कर आग बुझाया।
ये खबर भी पढ़ें : 124.7cc इंजन के साथ हीरो स्प्लेंडर 125 बनी नई बेस्ट माइलेज बाइक – Pratidin Rajdhani
एनडीआरएफ अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि, दुर्ग रेलवे स्टेशन परिसर में खड़ी एक ट्रेन की थर्ड एसी कोच में आग लगी थी।आग किस वजह से लगी है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि शॉर्ट सर्किट के वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है, यह जांच का विषय है।
ये खबर भी पढ़ें : DIY कोलेजन है क्या?कुछ बातें जो आपको जाननी चाहिए – Pratidin Rajdhani