मध्यप्रदेश

खेत पर बनी झोपड़ी में आग लगी, अंदर साे रहे दाे मासूम भाई जिंदा जले

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में शुक्रवार सुबह खेत पर बनी झोपड़ी में अचानक आग लगने से दो मासूम बच्चे जिंदा जल गए। घटना के समय माता-पिता, बच्चों को झाेपड़ी में सोता हुआ छोड़कर जंगल में लकड़ी बीनने गए थे। वापस लौटे तो झोपड़ी राख बन चुकी थी।

ये खबर भी पढ़ें : क्या है गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के बीच केअंतर

मासूमों की मौत के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। घटना बृजपुर थाना क्षेत्र के इटवा खास इलाके की है। सूचना मिलते ही तहसीलदार और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। झोपड़ी में आग कैसे लगी? पुलिस की जांच के बाद ही कारण पता चलेगा।

ये खबर भी पढ़ें : नई Royal Enfield Scram 440 भारत में हुई लॉन्च

जानकारी अनुसार घटना बृजथाना क्षेत्र के इटवांखास गांव में शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे की है। अमानगंज निवासी देसु आदिवासी (30) पत्नी और अपने दाे बच्चों के साथ बृजपुर थाना अंतर्गत इंटवाखास में ओमप्रकाश बाजपेई के खेत पर बटाई पर काम करता था।

ये खबर भी पढ़ें : Onion For Weight Loss: वेट लॉस के लिए डाइट में इस तरह से करें प्याज को शामिल

फसल की रखवाली के लिए खेत की मेड़ पर घास की झोपड़ी बनाकर रह रहा था। शुक्रवार सुबह वह दाेनाें बच्चाें अंकित आदिवासी उम्र-2 वर्ष और संदीप आदिवासी उम्र-3 वर्ष को झोपड़ी में सोता हुआ छोड़कर जंगल में लकड़ी बीनने चले गए थे। इसी दौरान झोपड़ी में सुबह करीब 9.30 बजे आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया और दोनों मासूम भाई आग की चपेट में आ गए।

ये खबर भी पढ़ें : टाटा हैरियर ईवी का भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में

जिंदा जलने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जंगल से जब पति-पत्नी लड़की लेकर लौटे तो झोपड़ी जलकर खाक मिली। पिता देसु जोर-जोर से चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर आसपास खेत पर काम कर रहे लोग पहुंच गए। इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद नायब तहसीलदार शशिकांत दुबे पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। झोपड़ी में आग कैसे लगी, इस बारे में अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

ये खबर भी पढ़ें : Ranji Trophy में Rohit Sharma और Yashasvi Jaiswal की जोड़ी ने रचा इतिहास

पटवारी रघुनाथ बागरी ने बताया कि आज सुबह इतवांखास गांव में जमीन की रखवारी कर रहे देसु आदिवासी के दो बालक आग की चपेट में आ गए। दोनों मृत मिले हैं। नायाब तहसीलदार और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है, जांच चल रही है।

ये खबर भी पढ़ें : हीरो मोटोकॉर्प की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस

इधर जब बच्चों के परिजन लकड़ी लेकर वापस झोपड़ी पहुंचे तो सामने का नजारा देख सदमे में चले गए। क्योंकि उनके दोनों बच्चे आग में जलकर खाक हो गए थे। वहीं आस-पास के लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक झोपड़ी एवं दोनों बच्चे जलकर खाक हो चुके थे। वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

ये खबर भी पढ़ें : प्रयागराज में अदाणी परिवार की सास-बहू ने महा प्रसाद रसोई में की सेवा

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कटरीना कैफ का शादी और फेस्टिव सीजन के लिए एकदम परफेक्ट Samsung Galaxy का दमदार फीचर्स और शानदार कीमत पर लॉन्च, जाने कौन सा फ़ोन एक बार चार्ज, लंबी राइड — जानें BGauss की खासियत इस मदर्स डे, मां को पहनाइए बनारसी शान